अवैध संबंधों में हुई थी राजमिस्त्री की हत्या सुपारी किलर समेत 3 अरेस्ट

अवैध संबंधों में हुई थी राजमिस्त्री की हत्या सुपारी किलर समेत 3 अरेस्ट

बागपत। जनपद के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के सांकरोद गांव में हुई राजमिस्त्री की हत्या कमेटी के पैसों के लेनदेन एवं अवैध संबंधों के चलते भाड़े के हत्यारे द्वारा अंजाम दी गई थी। पुलिस ने 3 दिन के भीतर राज मिस्त्री की हत्या का राजफाश करते हुए एक सुपारी किलर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के गांव सांकरोद के रहने वाले राजमिस्त्री शहाबुद्दीन का शव तीन दिन पहले जंगल में पड़ा हुआ मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी।

एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह की गई जांच में सामने आया कि शहाबुद्दीन का अपने चाचा शौकीन के साथ कमेटी के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था और शहाबुद्दीन के मुख्य आरोपी शौकीन की पत्नी के साथ भी अवैध संबंध चल रहे थे। शौकीन ने 1 लाख 30 हजार रुपए में गांव तितरोदा के रहने वाले नाजिम को राजमिस्त्री शहाबुद्दीन के मर्डर की सुपारी दी थी।

कांट्रेक्ट लेने के बाद नाजिम ने अपने गांव के रहने वाले ऋतिक को भी शहाबुद्दीन का मर्डर करने में शामिल कर लिया और जंगल में ले जाकर शहाबुद्दीन की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या की इस वारदात का खुलासा करते हुए राजमिस्त्री की हत्या की साजिश रचने वाले शौकीन और दो सुपारी किलर नाजिम एवं रितिक को अरेस्ट कर लिया है।

epmty
epmty
Top