मास्क चेकिंग - मुज़फ्फरनगर पुलिस ने 8 घंटे वसूला 1.43 लाख शमन शुल्क

मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बदली गयी महामारी नियमावली के अनुसार फेस मास्क नहीं लगाने पर जनपद पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान बड़ी कार्यवाही की है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में मुजफ्फरनगर जनपद के 21 थानों में से 19 थाना क्षेत्रों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाये गये चैकिंग अभियान के दौरान मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा मात्र 8 घंटे में 1216 लोगों को फेस मास्क के बिना घर से बाहर निकलकर बाजारों व अन्य स्थानों पर आवागमन करते हुए पकड़ा गया और उनको समाज में महामारी फैलाने तथा नियमों का उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए निर्धारित शमन शुल्क वसूल कर दण्डित किया गया। इन लोगों से पुलिस ने 1.43 लाख रुपये शमन शुल्क वसूला।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए देशभर में मार्च से लाॅक डाउन प्रारम्भ किया गया। इसके साथ ही लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गयी थी। किसी विशेष परिस्थिति में घर से बाहर निकलने के लिए जो दो नियम अनिवार्य किये गये उनमें सोशल डिस्टेंस और फेस मास्क शामिल रहे। लाॅक डाउन के दौरान ही लोगों को बिना फेस मास्क या फेस कवर के ही बाहर निकलने के मामले सामने आने पर अप्रैल में केन्द्र सरकार ने कोविड-19 के प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय दिशा-निर्देश जारी किए। इनमें साफ किया गया कि अब सभी सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर फेस कवर पहनना जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने वालों पर आवश्यक और दण्डित करने की कार्रवाई की जाएगी। केन्द्र के इन दिशा निर्देशों पर मई 2020 में उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा प्रबंधन कानून 2005 के अन्तर्गत महामारी नियमावली में संशोधन करते हुए गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें निर्धारित नियमों की अवहेलना पर फाइन और दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान किया गया। यूपी सरकार ने बिना मास्क या फेस कवर के बाहर निकलने पर पहली और दूसरी बार में सौ-सौ रुपये जुर्माना वसूलने का नियम बनाया तो तीसरी बार पकड़े जाने और उसके बाद हर बार उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना तय करते हुए इसका पालन कराने की जिम्मेदारी जिला अधिकारियो को सौंपी।

नियम लागू होने के बाद मुजफ्फरनगर जनपद में भी बिना मास्क के घर से बाहर बाजारों, सार्वजनिक स्थानों में घूमते तथा आवागमन करते हुए पकड़े गये लोगों पर जुर्माना शुरू कर दिया गया था। मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ ही ट्रेफिक पुलिस ने लोगों को महामारी रोकने के लिए फेस मास्क की सख्त अनिवार्यता का अहसास भी इस अभियान के दौरान कराया। जनपद में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा बिना मास्क पहने या फेस को कपड़े से कवर किये बाहर घूम रहे लोगों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 19 थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गयी। जबकि ट्रैफिक पुलिस ने भी इस अभियान में अपनी भूमिका का निर्वहन किया।

मुजफ्फरनगर जनपद में चलाये गये इस अभियान में थाना चरथावल की पुलिस टीम अव्वल रही है। इसके अलावा खतौली पुलिस दूसरे और नई मण्डी कोतवाली पुलिस ने जनपद में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस अभियान में पुलिस ने 1216 लोगों को बिना मास्क के बाहर घूमते हुए पकड़े जाने पर इनसे नियम अनुसार 1 लाख 43 हजार 450 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूले हैं। चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव की पुलिस टीम ने सबसे ज्यादा 206 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और बिना फेस मास्क के घूमने पर इन लोगों से 23 हजार 450 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। दूसरे नम्बर पर थाना खतौली के इंस्पेक्टर एचएन सिंह की पुलिस टीम ने क्षेत्र में चलाये गये अभियान के दौरान 140 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा और इनसे 14 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूल किये गये, जबकि तीसरे नम्बर पर रही नई मण्डी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा की पुलिस द्वारा बिना मास्क घर से बाहर पाये गये 123 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 12 हजार 500 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया।

इस अभियान में टाॅप-3 उपरोक्त थानों के अलावा छपार पुलिस ने 118 लोगों का चालान करते हुए 14 हजार 500 रुपये, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 47 लोगों से 6 हजार 100 रुपये, सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा 56 लोगों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई में 11 हजार 250 रुपये, थाना सिखेडा पुलिस ने 39 लोगों को मास्क नहीं पहनने पर 3 हजार 900 रुपये का जुर्माना लगाकर दण्डित किया है। पुरकाजी थाना क्षेत्र में चले अभियान में पुलिस ने अब तक 79 लोगों से 12 हजार 300 रुपये, मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 60 लोगों से 9 हजार 50 रुपये, जानसठ पुलिस ने 89 लोगों से 8 हजार 900 रुपये, मीरापुर पुलिस द्वारा 59 लोगों से 6 हजार 400 रुपये, थाना रामराज और थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा 30-30 लोगों से 3-3 हजार रुपये, थाना तितावी पुलिस द्वारा 49 लोगों से 5 हजार 200 रुपये, भौराकलां पुलिस ने 27 लोगों से 2 हजार 700 रुपये, थाना रतनपुरी पुलिस ने 19 लोगों से 1 हजार 900 रुपये, शाहपुर पुलिस ने 10 लोगों से एक हजार रुपये, भोपा थाना पुलिस द्वारा 4 लोगों से 400 रुपये, ककरौली पुलिस ने 8 लोगों से 1000 रुपये और ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना फेस मास्क पाये गये 23 लोगों से 2 हजार 900 रुपये बतौर शमन शुल्क वसूल किये हैं।

फुगाना थाने में कोई नहीं मिला बिना मास्क!
मुजफ्फरनगर जनपद में महिला थाना को मिलाकर कुल 21 थाने हैं। इनमें से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फेस मास्क का पालन कराने के लिए 20 थाना पुलिस को अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस द्वारा चलाये गये चैकिंग अभियान के दौरान जहां चरथावल, खतौली और नई मण्डी थाना पुलिस की कार्यशैली सराहनीय रही और इन थानों ने जिले में टाॅप पाजिशन हासिल की, वहीं जनपद के थाना भोपा, थाना ककरौली की पुलिस इस अभियान में कुछ खास सफलता अर्जित नहीं कर पायी। इन तीन थाना क्षेत्रों में कुल 12 लोगों पर ही बिना मास्क घर से बाहर निकलने के लिए शमन शुल्क वसूलने की कार्रवाई की गयी। इसके अलावा थाना फुगाना क्षेत्र ऐसा रहा है, जहां पर इस अभियान के दौरान पुलिस को एक भी व्यक्ति बना फेस मास्क के घर से बाहर या बाजारों में नहीं मिला। फुगाना पुलिस ने इस अभियान में परिणाम शून्य दिया है। जबकि 10 थाना क्षेत्र ऐसे रहे हैं, जहां पुलिस ने इस अभियान में 50 से कम लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की है।