शादी की हसरत नहीं हुई पूरी- प्रेमिका ने खाया जहर- प्रेमी ने लगा ली फांसी

सहारनपुर। दोनों ने एक साथ जिंदगी गुजर-बसर करने का सपना देखा था। लेकिन परिजनों को यह मंजूर नहीं था। इसी के चलते युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, जब प्रेमी को पता चला कि उसकी प्रेमिका ने जहर खा लिया है, तो उसने भी फांसी लगाकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया।

जानकारी के अनुसार सहारनपुर के एक गांव निवासी युवक व युवती में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का अरमान था कि उनकी शादी हो जाये और वे एक साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें। लेकिन बात एक ही गांव की होने के कारण परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। बताया जाता है कि विगत दिवस की रात्रि युवती के घर में शादी की बात को लेकर एक बार फिर से झगड़ा हुआ। इससे युवती इतनी आहत हुई कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जब युवती की हालत बिगड़ने लगी, तो परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गये, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं जब रात्रि में युवक को जानकारी मिली कि उसकी प्रेमिका ने जहर खा लिया है, तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
