फैक्ट्री के TAX चोरी प्रकरण में कई बड़े शराब कारोबारी फंसे

फैक्ट्री के TAX चोरी प्रकरण में कई बड़े शराब कारोबारी फंसे

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कोतवाली देहात इलाके में स्थित टपरी आपरेटिव शराब फैक्ट्री से चोरी से शराब निकालकर करीब 100 करोड़ रुपये के ट्रैक्स चोरी प्रकरण में उन्नाव और बरेली के बड़े शराब कारोबारियों समेत करीब 24 लोगों के खिलाफ सबूत मिले है।

टपरी मामले की जांच की रही पुलिस की स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) के डीआईजी जे. रविंद्र गौड़ ने आज यहां बताया कि सहारनपुर के टपरी स्थित दि को-आपरेटिव कंपनी द्वारा संचालित डिस्टीलरी पर पिछले दिनों पड़े छापे में 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ गई थी। इस मामले में उन्नाव के शराब कारोबारी अजय जयसवाल और बरेली निवासी इस डिस्टीलरी के मालिक प्रणव अनेजा और वाईस प्रेसीडेंट सोम शेखर, कमर डोनियाल, मैनेजर वीरेंद्र शंखधार, बिक्री प्रमुख अश्विनी उपाध्याय, मुजफ्फनगर के मंसूरपुर इलाके के खानपुर निवासी प्रदीप कुमार,कुशीनगर के महुआ रामकोला निवासी उपेंद्र गोविंद,उत्तराखंड के जुडियाल भगवानपुर निवासी गुलशेर, देवरिया के दबोली निवासी हरिशरण तिवारी, सहारनपुर के नांगल इलाके के पड़ौली निवासी गुलशेर, विवेक विहार के जयभगवान, सहारनपुर के जनकपुरी निवासी संजय कुमार शर्मा, नगर के ही सत्यभान शर्मा और डिस्टीलरी के चपरासी अशोक कुमार समेत 24 लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं।

जे. रविंद्र गौड़ ने बताया कि इसी माह तीन मार्च को लखनऊ एसआईटी टीम के पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा की अगुवाई में सहारनपुर के टपरी स्थित दि को-आपरेटिव कंपनी द्वारा संचालित डिस्टीलरी पर छापा मारा गया था।

आबकारी आयुक्त मोहम्मद आरिफ जमिल ने इस मामले में सहारनपुर कोतवाली देहात में सहायक आबकारी आयुक्त समेत 18 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में पता चला कि डिस्टीलरी से चोरी से जो शराब निकाली जाती थी। वह उन्नाव के बहुचर्चित शराब कारोबारी अजय जयसवाल के गोदामों में रखी जाती थी। जहां से

उसे चोरी-छिपे बिक्री बदायूं, संभल,जौनपुर समेत अन्य जिलों में बेची जाती थी । यह सिलसिला कई साल से जारी था।

उन्होंने बताया कि एसआईटी यहां की डिस्टलरी पर काफी समय से नजरें लगी थी।

गौरतलब है कि तीन मार्च की शाम उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सहारनपुर के कोतवाली देहात इलाके में टपरी स्थित शराब की फैक्ट्री पर छापा मारकर करोड़ो रुपये की टैक्स चोरी का पर्दाफाश करते हुए मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 शराब की पेटी आदि बरामद की थी। उसके बाद मामले की जांच एसआईटी से कराने के आदेश दिए गये थे। इस मामले में आबाकारी विभाग के 12 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गये हैं।



epmty
epmty
Top