तमंचा बनाने की फोल्डिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़-भारी मात्रा में सामान बरामद

तमंचा बनाने की फोल्डिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़-भारी मात्रा में सामान बरामद

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में सिविल लाइन पुलिस ने तमंचा बनाने की एक फोल्डिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को बरामद हुई फैक्ट्री से बने व अधबने तमंचों के अलावा इन्हें बनाने का सामान व उपकरण भी बरामद हुए हैं।


मंगलवार को अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक उम्मीद कुमार ने अपनी टीम के साथ हाजीपुरा में मुुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए एक फोल्डिंग तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में एक आरोपी आबाद पुत्र शमशेर उर्फ चुन्ना निवासी सिकंदरपुर थाना मीरापुर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आबाद मीरापुर में कब्रिस्तान के समीप बने एक खंडहर में दिन के समय तमंचे बनाता था और शाम ढलते ही फैक्ट्री का सामान समेटकर अपने घर पहुंच जाता था। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आबाद एक शातिर तमंचा निर्माता होने के साथ-साथ बड़ा सप्लायर भी है, जो निर्मित किये गये तमंचों को आसपास के कई जनपदों के अलावा जनपद मुजफ्फरनगर में भी बिक्री करता है।

उन्होंने बताया कि बरामद की गई फैक्ट्री से 315 बोर के पांच तमंचे, 5 अधबने तमंचे, 12 बोर की 16 नाल, 315 बोर की 7 नाल, लकड़ी की चाप, बट की पत्ती, स्प्रिंग, फायरिंग पिन आदि तमंचा पुर्जों के अलावा हथौड़े, रेती, पेचकस, और प्लास आदि उपकरण भी बरामद किए गए हैं। सीओ सिटी ने बताया कि पकड़े गए आबाद के खिलाफ आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे जनपद के जानसठ, छपार, मीरापुर, खतौली और ककरौली थाने में दर्ज है। तमंचा फैक्ट्री को बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उम्मीद कुमार के अलावा उप निरीक्षक सुनील कुमार व पंकज शर्मा, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार और कांस्टेबल कृष्ण मावी मुख्य रूप से शामिल रहे।

epmty
epmty
Top