रणचंडी बनी छात्रा-बहन बनाकर मनचले ने छुडाया पीछा

रणचंडी बनी छात्रा-बहन बनाकर मनचले ने छुडाया पीछा

मेरठ। नारी सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान अपना असर दिखाने लगे हैं। मिशन शक्ति अभियान से प्रेरणा लेकर स्कूल जा रही छात्रा बाइक सवार मनचले पर रणचंडी बनकर टूट पड़ी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों का डंडा लेकर छात्रा ने मनचले की ऐसी खबर ली कि वह रहम की भीख मांगता हुआ पैरों में पड़ा नजर आया। पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया है।

दरअसल महानगर के रजबन इलाके की रहने वाली दो छात्राएं सदर स्थित एक इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से संप्रदाय विशेष के दो युवक छात्राओं को परेशान कर रहे थे। शुक्रवार की सवेरे दोनों छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो मनचले युवकों ने दोनों छात्राओं का रास्ता रोक लिया।

एक युवक ने छात्रा से जब उसका मोबाइल नंबर मांगा तो वह सरेराह बीच सड़क पर मोबाइल नंबर मांगने वाले युवक के साथ भिड गई। इसी बीच मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों को सड़क पर इकट्ठा हुआ देखकर फैंटमकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी बीच मनचले की हरकत से बुरी तरह गुस्साईं छात्रा ने पुलिसकर्मियों का डंडा छीन लिया और मनचले के ऊपर रणचंडी बनकर टूट पड़ी।

छात्रा ने बीच बाजार पुलिस के डंडे से जब युवक की जमकर खबर ली तो वह रहम की भीख मांगता हुआ पैरों में पड़ा नजर आया। इस दौरान क्षेत्र के व्यापारियों ने भी आरोपी पर जमकर हाथ साफ किए। जान पर बनी हुई देखकर मनचला छात्रा को बहन बताते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

epmty
epmty
Top