बद्दो की आलीशान कोठी पर शुरू हुआ महाबली का प्रहार

बद्दो की आलीशान कोठी पर शुरू हुआ महाबली का प्रहार

मेरठ। ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो की कोठी पर शुरू हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बीच महाबली ने अपनी गर्जना शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे एमडीए के लगभग 3 दर्जन लोगों ने पुलिस बल की मौजूदगी के बीच ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो की कोठी पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कराई।

बृहस्पतिवार को महानगर के पाॅश एरिया टीपी नगर क्षेत्र के न्यू पंजाबीपुरा में ढाई लाख के इनामी फरार कुख्यात बदन सिंह बद्दो की कोठी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच शुरू की गई है। महानगर के न्यू पंजाबीपुरा स्थित जिस आलीशान कोठी में बदन सिंह बद्दो अपने परिवार के साथ रह रहा था, उसका एमडीए के कागजातों में कहीं भी कोई उल्लेख नहीं है। आरोप है कि कुख्यात माफिया की आलीशान कोठी प्राधिकरण अधिकारियों के संरक्षण में ही बनी थी। मोस्ट वांटेड बददो की न्यू पंजाबी पुरा स्थित कोठी के ध्वस्तीकरण का रास्ता उस समय साफ हो गया था, जब कमिश्नर कोर्ट में बददो की भाभी कुलदीप कौर की ओर से दाखिल की गई अपील को खारिज कर दिया गया था।


ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो की कोठी पर कुर्की की कार्रवाई करने के बाद आईपीएस कृष्ण विश्नोई लगातार कोठी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में लगे हुए थे। इसके लिए एमडीए को चिट्ठी लिखकर जांच करने की मांग की गई थी। एमडीए ने जब जांच करने के बाद बददो की कोठी के मामले में कार्रवाई किए जाने की रिपोर्ट लगा दी तो बददो की भाभी कुलदीप कौर की ओर से कमिश्नर अनीता सी मेश्राम की कोर्ट में अपील दाखिल की गई थी। कुलदीप कौर की ओर से कहा गया था कि उसके देवर बदन सिंह बद्दो के नाम से उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। जबकि बददो से उनका कोई संबंध नहीं है। अपील में कुलदीप कौैर ने बताया था कि उक्त मकान वर्ष 2013 में खरीदा गया था, जिसका क्षेत्रफल 104 वर्ग गज है। कमिश्नर कोर्ट ने जब मकान के नक्शे की कॉपी मांगी और पूछा कि इसे कब स्वीकृत कराया गया था। इसके लिए तीन बार अवसर देने के बाद भी जब न्यायालय को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई तो कमिश्नर कोर्ट ने निर्माण को अवैध मानते हुए ध्वस्तीकरण के निर्देश दे दिए। एसएसपी अजय कुमार साहनी का कहना है कि पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो ही आलीशान कोठी के ध्वस्त होने के बाद मेरठ से हमेशा के लिए उसका वर्चस्व भी समाप्त हो जाएगा।



epmty
epmty
Top