नमाज के बाद सुंदरकांड के ऐलान पर पुलिस के साए में लुलु मॉल

नमाज के बाद सुंदरकांड के ऐलान पर पुलिस के साए में लुलु मॉल

लखनऊ। उद्घाटन होने के 1 हफ्ते के भीतर भी विवादों के साए तले पहुंचे लुलु मॉल को पुलिस ने हिंदू महासभा के सुंदरकांड के पाठ के ऐलान के बाद अपने कब्जे में ले लिया है। लुलु मॉल के भीतर जिस स्थान पर पिछले दिनों नमाज अदा की गई थी उसी स्थान पर आज शाम 6.00 बजे सुंदरकांड के पाठ की घोषणा पर अलर्ट मोड़ पर आई पुलिस ने हंगामे के खतरे को देखते हुए मॉल को अपनी सुरक्षा के घेरे में ले लिया है। इस बीच माल प्रबंधन की ओर से मॉल के भीतर नमाज अदा करने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी गई है।

दरअसल राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में पिछले दिनों नमाज पढ़ी जाने की फोटो वायरल होने के बाद आज हिंदू महासभा की ओर से मॉल के भीतर सुंदरकांड का पाठ किए जाने का ऐलान किया गया है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा है कि लुलु मॉल के भीतर जिस स्थान पर नमाज अदा की गई थी वहीं पर वह आज शाम सुंदरकांड का पाठ करेंगे। महासभा के इस ऐलान के बाद होने वाले संभावित हंगामे के खतरे को देखते हुए पुलिस को अलर्ट मोड़ पर कर दिया गया है।

उधर लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने मॉल के भीतर नमाज अदा किए जाने के विवाद को लेकर कहा है कि मॉल के भीतर नमाज पढ़ने वाले हमारे कर्मचारी नहीं थे। हमने इसकी अच्छे से जांच पडताल करा ली है। मॉल के भीतर नमाज अदा करने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है। उन्होंने कहा है कि मॉल में संगठित, धार्मिक अथवा प्रार्थना की अनुमति प्रबंधन नहीं देता है। उन्होंने दावा किया है कि दोबारा से माल के भीतर अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top