युवती को बंधक बनाकर की लूटपाट- जांच के बाद दरोगा व सिपाही निलम्बित

युवती को बंधक बनाकर की लूटपाट- जांच के बाद दरोगा व सिपाही निलम्बित

लखनऊ। कमरे में बैठकर पढ़ रही युवती को बंधक बनाकर हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गये थे। वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। अपराध की घटना पर एक्शन ना लेने वाले दरोगा व सिपाही को निलम्बित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना ठाकुरगंज में पड़ने वाले गौशाल रोड़ स्थित आवास पर सोमेश सेठ की बेटी शीखा को बंधक बनाकर दो बदमाशों ने हथियारों के बल लूट की वारदात को सोमवार देर शात अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि बदमाश बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर लान में घुसे थे। इसके बाद बदमाशों ने गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया था। सोमेश ने आरोप लगाया था कि लूट की वारदात होने के बाद सोमेश आम्रपाल चौकी पहुंचे, जहां चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमापति सिन्हा ने उन्हें वहां से टरका दिया।

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई थी तो उसमें दरोगा रमापित और कांस्टेबल प्रदीप की संदिग्ध भूमिका मिली। सोमेश द्वारा लूट की वारदात की सूचना के बाद भी दरोगा और सिपाही ने कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। इसी आधार पर दरोगा और सिपाही को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया है।

पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज का खंगाला और लड़की को उनके पहचान कराते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

epmty
epmty
Top