लूट का खुलासा- 3 अरेस्ट- कार बरामद

लूट का खुलासा- 3 अरेस्ट- कार बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

बस्ती। उत्तर प्रदेश की बस्ती जिला पुलिस ने परशुरामपुर क्षेत्र में हुई कार लूट का खुलासा करते हुए रविवार को तीन लूटेरो को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि परशुरामपुर थाना पुलिस ने आज तीन लूटेरों अभिषेक सिंह निवासी ग्राम दुबौली,जसवन्त निवासी ग्राम नौकापार तथा अनिकेत उर्फ सोनू तिवारी निवासी सीकीडी अयोध्या को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई कार, दो देशी पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किये। पकड़े गये बदमाशों ने बताया है कि ये लोग दिल्ली के आनन्द बिहार से ओला कम्पनी की कार बुक कराकर लाये थे और मिल्कीपुर ईंट गांव पहुंचने पर चालक को असलहों से डरा कर कार लूट ली थी। उसका नम्बर बदलकर बेचने की फिराक में थे और उसी दौरान गिरफ्तार कर लिये गये। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top