लूट का खुलासा-2 शातिर अरेस्ट

लूट का खुलासा-2 शातिर अरेस्ट

शामली। कांधला पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए दो शातिरों को अरेस्ट करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उनके पास से बाईक व तीन चाकू बरामद किये हैं।

एसपी शामली सुकीर्ति माधव के दिशा-निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान डंगडूंगरा नहर पुल से दो लुटेरों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सचिन राठी पुत्र देशपाल निवासी मौहल्ला पट्टी धीमान ग्राम टीकरी थाना दोघट जनपद बागपत व अमर राठी पुत्र जितेन्द्र निवासी मौहल्ला पट्टी धीमान ग्राम टीकरी थाना दोघट जनपद बागपत बताये। पुलिस ने उनसे लूट में प्रयुक्त की गई बाईक व घटना में प्रयुक्त तीन चाकू भी बरामद किये हैं। ज्ञातव्य है कि विगत 29 जनवरी को राजवेद पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम कनियान थाना कांधला को बदमाशों ने उस समय तमंचों के आतंकित करते हुए रोक लिया था, जब वह गांव कनियान से कांधला आ रहा था।

बदमाशों ने उससे दस हजार रुपये की नकदी, बाईक लूट ली थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। आज पकड़े गये बदमाशों ने उक्त लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे सुनसान रास्तों पर दोपहिया वाहन पर अकेले जाने वाले व्यक्तियों को अपना शिकार बनाते थे। उक्त व्यक्ति से बदमाश कीमती सामान, वाहन, नकदी आदि लूट लेते थे। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। बदमाशों को अरेस्ट करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह, एसआई प्रमोद, राधेश्याम, हैड कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार, ललित शर्मा, अरूण कुमार, दिग्विजय शामिल रहे।















epmty
epmty
Top