12 घंटे के भीतर लूट का राजफाश- ट्रक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

12 घंटे के भीतर लूट का राजफाश- ट्रक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना खतौली पुलिस द्वारा लूट की घटना का 12 घण्टे के अन्दर खुलासा हो गया है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये दो आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर व लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा जडौदा नरा चोराहा से 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लूट की घटना का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये ट्रक न0 पीबी 13 एडब्लू 9895 बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम मोनू पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम जीतपुर थाना दौराला मेरठ, 2. निशान्त कुमार पुत्र विनोद निवासी ग्राम खटाना थाना जाची जिला गौतमबुद्धनगर है।

पुलिस को पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम विकास राणा पुत्र सतीश राणा निवासी ग्राम जीतपुर थाना दौराला, मेरठ व शुभम निवासी नवादा तिवाया थाना गागलहेडी, सहारनपुर के कहने पर विकास राणा उपरोक्त की सेन्ट्रो कार से लूटपाट करने के उददेश्य से फलावदा रोड पर आये कि तभी एक ट्रक मवाना रोड की तरफ जाता दिखाई दिया जिसे हम लोगों ने ट्रक के आगे गाडी लगाकर रोककर लूट लिया था। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की।

ज्ञात हो कि दिनांक 21 नवम्बर .22 को मौ0 आसिफ पुत्र युसूफ निवासी ग्राम कम्हेडा थाना खतौली द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि सन्ट्रो कार सवार 04 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा ट्रक नम्बर पीबी 13एडब्लू 9895 को रूकवाकर लूट लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 604/22 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गई थी। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र श्योराण, कांस्टेबल अजीत सिंह व पीआरवी 2218 शामिल रही।

epmty
epmty
Top