पंचायत चुनाव के लिए आई लाखों की शराब-एक गिरफ्तार

पंचायत चुनाव के लिए आई लाखों की शराब-एक गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आपूर्ति के लिए तस्करी करके लाई गई लगभग 2 लाख रूपये मूल्य की शराब पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए गन्ने के खेत से बरामद की है। इस सिलसिले में शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के हत्थे चढा आरोपी शातिर शराब तस्कर है। पकड़े गए आरोपी को लिखा पढ़ी करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।

मंगलवार को जनपद की स्योहारा पुलिस को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आपूर्ति के लिए भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा तस्करी करके लाए जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह व कुंवर पाल सिंह तथा हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम व कांस्टेबल नितिन कुमार तथा अजय कुमार की एक टीम गठित की। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी करते हुए रोहतास के मकान के पास गन्ने के खेत से एक आरोपी शोभित कुमार पुत्र पवन सिंह निवासी ग्राम मंडोली थाना स्योहारा बिजनौर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने खेत में छिपाकर रखी गई अरुणाचल निर्मित 18 पेटी ब्लू हाई व्हिस्की तथा उत्तराखंड निर्मित 8 पेटी ग्रीन व्हिस्की बिग फाइव बरामद की। ब्लू हाई व्हिस्की की 18 पेटियों में कुल 864 पाव्वे रखे हुए थे जबकि 8 पेेटियों में 46 बोतलें अंग्रेजी शराब की बंद थी। पुलिस ने बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 2 लाख रूपये बताई है। पुलिस गन्ने के खेत से बरामद की गई अवैध शराब तथा गिरफ्तार किये गये आरोपी को साथ लेकर थाने लाई और संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top