सीएम के आने से पहले ही एनकाउंटर में लखटकिया खनन माफिया गिरफ्तार

सीएम के आने से पहले ही एनकाउंटर में लखटकिया खनन माफिया गिरफ्तार

मुरादाबाद। गिरफ्तारी करने के लिए पहुंचे पुलिस दल को घेराबंदी करते हुए बंधक बनाकर उनके हथियार छीनने वाले लखटकिया खनन माफिया को पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री के आने से पहले ही एनकाउंटर में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। 3 दिन पहले खनन माफिया पुलिस दल के ऊपर गोलियां बरसाते हुए फरार होने में कामयाब हो गया था।

शुक्रवार को जनपर मुरादाबाद के पाकबड़ा इलाके में हुए एनकाउंटर में पुलिस दल ने एक लाख के इनामी खनन माफिया जफर अली को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया 100000 रूपये का इनामी जफर अली अपना चेहरा छुपाकर राजधानी दिल्ली की तरफ जा रहा था। कैल्सा रोड पर पुलिस द्वारा जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस टीम के ऊपर गोली चला दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में जफर अली के पैर में गोली जा लगी। जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा है। एनकाउंटर में गिरफ्तार किए गए खनन माफिया के ऊपर बीते दिन ही पुलिस द्वारा इनाम की राशि 50000 रूपये से बढ़ाकर 100000 रूपये की गई थी।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के भरतपुर में खनन माफिया जफर अली और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 12 अक्टूबर की देर शाम भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई थी और इस वारदात में आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। खनन माफिया ने दर्जनभर पुलिसकर्मियों को इस दौरान तकरीबन 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा था और एसओजी की कार को आग के हवाले कर पुलिसकर्मियों के हथियार छीन लिए थे।


epmty
epmty
Top