लखीमपुर खीरी कांड-पुलिस ने आरोपी आशीष मिश्र को लिया रिमांड पर

लखीमपुर खीरी कांड-पुलिस ने आरोपी आशीष मिश्र को लिया रिमांड पर

लखीमपुर खीरी। तिकुनिया में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले में जेल भेजे गए हत्यारोंपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू की पुलिस को रिमांड मिल गई है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर पर पहुंची है। जहां पर आरोपी से पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।

मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जिला कारागार से जनपद की रिजर्व पुलिस लाइन में लाया गया है। आशीष मिश्रा आज से 3 दिन तक पुलिस रिमांड पर रहेगा। आशीष मिश्रा को सोमवार को अदालत की ओर से 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था, बशर्ते कि आरोपी को परेशान नहीं किया जाएगा और पूछताछ के दौरान उसका वकील भी उसके साथ मौजूद रहेगा। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना के मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। 3 अक्टूबर दिन रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस अभी तक इस सिलसिले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।



epmty
epmty
Top