48 घंटे में कोतवाली पुलिस ने किया लूट का खुलासा - 1 करोड़ रूपये बरामद

48 घंटे में कोतवाली पुलिस ने किया लूट का खुलासा - 1 करोड़ रूपये बरामद

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर व एसओजी टीम द्वारा कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात 48 घंटों ही बेनकाब हुई। पुलिस ने कपड़ा व्यापारी से लूटे गये करोड़ों रूपये व लूट के पैसों से खरीदी गई नई बाइक और नये मोबाइल फोन बरामद किये हैं। पुलिस ने इसके अलावा उनके पास से अवैध असलहा सहित घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये मूलमंत्र का ही कमाल है, जो वारदात का अल्प समय में ही खुलासा हो गया और लूटी गई बड़ी रकम बरामद हो गई। एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस टीम का हौंसला बढ़ाने के लिये 25 हजार रूपये का नगर इनाम दिया।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कि दिनांक 5 अक्टूबर को वादी अर्पित जग्गा पुत्र असचरज लाल जग्गा निवासी गांधी कॉलोनी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब वह अपने घर से अंसारी रोड स्थित दुकान पर जा रहे थे तो रास्ते में दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों द्वारा उन पर हमला किया तथा रूपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा स ुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।


एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि उनके द्वारा वारदात को गंभीरता से लेते हुए घटना के खुलासा के लिये थाना कोतवाली नगर, एसओजी सहित कई टीमों को गठन किया था। खुलासे के लिये गठित की गई टीमों के अथक परिश्रम एवं प्रयासोपरांत वारदात को 48 घंटों के भीतर ही पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 1 करोड़ एक लाख 40 हजार रूपये नगद, 2 बड़े बैग व 6 छोटे बैग (खाली) 2 तमंचे मय 4 कारतूस 315 बोर, एक चाकू, घटना में प्रयुक्त एक लोहे का पाईप, वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की एक स्पलैण्डर प्लस बाइक, लूट के पैसों से खरीदी गई एक यामाहा आर-15 मोटरसाईकिल बिना नंबर प्लेट और लूट के पैसों से खरीदे गये दो नये मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा बताया कि गया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुहैल पुत्र दिलशाद, दानिश पुत्र शौकीन निवासी जसवंतपुरी सरवट रोड थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर, कुलदीप पुत्र बाबूराम, अक्षित कुमार पुत्र प्रवेश कुमार, शुभम पुत्र सोहनवीर निवासी लच्छेडा थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर है। गिरफ्तार किये गये दो साथी मौके से फरार हो गये, जिनके गिरफ्तारी के लिये पुलिस का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों के नाम विकास पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम वहलना, उजैफा पुत्र जान मौहम्मद निवासी रहमतनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर है।


एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस को पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वादी कपड़े की दुकान के साथ-साथ वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर का कार्य भी करते थे। अभियुक्त दानिश उपरोक्त वादी अर्पित की अंसारी रोड़ स्थित कपड़े की दुकान के बगल में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर काम करता था, जिसे वादी द्वारा स्कूटी से घर से दुकान पर पैसे लाने व ले जाने की पूरी जानकारी थी। आरोपी दानिश द्वज्ञरा अपने साथी सुहैल को यह बात बताई कि अर्पित बग्गा स्कूटी पर बैग में काफी रूपये दुकान पर आता जाता है। सुहैल ने अपने साथी उजैफा को दानिश से मिलवाया तथा उजैफा द्वारा आरोपी विकास, अक्षित व कुलदीप को साथ लेकर उपरोक्त सभी आरोपियों द्वारा जीआईसी ग्राउंड में एकत्रित होकर लूट की योजना बनाई।


एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा बताया गया कि 5 अक्टूबर 2022 केा अभियुक्त शुभम द्वारा वादी की रैकी की गई तथा आरोपी कुलदीप, अक्षित, विकास तथा उजैफा द्वारा अंसारी रोड पर शंकर स्वीट्स के सामने स्कूटी सवार अर्पित जग्गा पर रॉड से हमला कर स्कूटी पर रखे नोटों से भरे दो बैगों को लूटकर भाग गये थे। आरोपी सुहैल व दानिश योजना के तहत घटनास्थल के आसपास मौजूद रहकर निगरानी कर रहे थे। आरोपी द्वारा लूटे गये कुछ पैसे आपस में बांट लिये थे तथा आरोपी अक्षित द्वारा लूट के पैसों आर15 बाइक खरीदी गई थी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा, उपनिरीक्षक देवपाल सिंह, ललित कुमार शर्मा, रविन्द्र सिंह, मनोज कुमार शर्मा, अखिल कुमार चौधरी, ज्ञानेन्द्र सिंह सिरोही मय पुलिस टीम, सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक रमेशचन्द राणा, एसओजी टीम के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा, उपनिरीक्षक सुनील शर्मा, सत्यपाल सिंह, मुबारिक हसन मय टीम शामिल रही।

epmty
epmty
Top