कोतवाली पुलिस ने किये दो गुडवर्क- इनामी सहित वाहन चोरों को भेजा जेल

कोतवाली पुलिस ने किये दो गुडवर्क- इनामी सहित वाहन चोरों को भेजा जेल
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक की अगुवाई में थाना कोतवाली शामली प्रभारी निरीक्षक नेमचंद सिंह ने अपनी टीम के साथ दो गुडवर्क किये हैं। एक 10 हजार रूपये का इनामी गिरफ्तार किया तो दूसरे गुडवर्क में दो वाहन चोरों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से एक दर्जन बाईकें बरामद की हैं।


पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाये गये वांछित व इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में चोरी व लूट की घटनाओं में वांछित, एक वर्ष से फरार, 10 हजार रूपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम नसीम उर्फ चोचड पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला कलन्दरशाह थाना कोतवाली जनपद शामली है।

थाना कोतवाली शामली द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर शातिर वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यों को चोरी की 12 मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम सादिक पुत्र मुस्तकीम, अमन उर्फ सईक पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम मालेण्डी थाना गढीपुख्ता जनपद शामली फरार आरोपियों के नाम सबी पुत्र रामपाल उर्फ फुदल, अनस पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम मालैण्डी थाना गढीपुख्ता जनपद शामली है।


पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सादिक, अमन उर्फ सईक उपरोक्त से चोरी की मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो दोनों अभियुक्तों ने अपने फरार साथियों सबी व अनस के साथ मिलकर जनपद बागपत, शामली व दिल्ली के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की हैं। चोरी की हुई मोटरसाइकिलों को हम लोग बेचने के लिए, लादकर ले जाने के लिए वाहन लेने जा रहे थे, जबकि हमारे दो साथी सबी व अनस बाकी 11 मोटरसाईकिलों के साथ नहर के पश्चिम दिशा वाले बाग़ में है। उक्त दोनों अभियुक्तगण पुलिस की टॉर्च की रोशनी को देखकर मौके से भाग गये और बरामद शुदा मोटरसाइकिलों को हम पुलिस वालों द्वारा थाने पर लाया गया है । अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग इन मोटरसाइकिलों को धीरे-धीरे समय मिलने पर दूर ले जाकर बेच देते हैं और जो भी पैसा मिलता है उसे हम बराबर-बराबर बांट लेते है।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top