कोतवाली पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार- 9 बाईक बरामद

कोतवाली पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार- 9 बाईक बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन की कालपी कोतवाली पुलिस ने तीन दोपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से नौ चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

पुलिस उपाधीक्षक वीके श्रीवास्तव ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह की मौजूदगी में शनिवार को बताया कि जनपद के पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन तथा उनकी देखरेख में प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने मय टीम द्वारा शुक्रवार की रात में काशीखेड़ा जाने वाली रेलवे क्रासिंग के बाएं तरफ जंगल में झाडिय़ों में आलमपुर कालपी से शातिर बाइक चोर नितिन तिवारी उर्फ अपूर्व पुत्र राजकिशोर तिवारी व उम्मेद यादव पुत्र राकेश कुमार उर्फ वेली यादव निवासीगण ग्राम पिपरायां थाना आटा व जितेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम कुरहना आलमगीर थाना कालपी को गिरफ्तार किया गया

इनके कब्जे से चोरी की नौ मोटरसाइकिलें बरामद हुई जिनमें से दो मोटरसाइकिलें थाना कालपी की हैं जिनका मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पकडे गए शातिर चोर नितिन तिवारी के विरुद्ध एक दर्जन से ऊपर अपराधिक मुकदमे कोतवाली में दर्ज हैं तथा उम्मेद यादव व जितेंद्र सिंह पर तीन तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। तीनों शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top