खनन माफिया के मददगार कोतवाल पर गिरी गाज- SP ने किया सस्पेंड

खनन माफिया के मददगार कोतवाल पर गिरी गाज- SP ने किया सस्पेंड

शामली। पुलिस अधीक्षक ने खनन माफिया के मददगार कैराना कोतवाल पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किए गए कोतवाल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी किए जाने के निर्देश दिए हैं। कोतवाल ने पुलिस और प्रशासन की रेड की कार्यवाही को लीक कर दिया था।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक की ओर से अवैध खनन की छापेमारी का मामला लीक होने के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए कैराना कोतवाल विपिन कुमार मौर्य को सस्पेंड कर दिया है। इंस्पेक्टर के खिलाफ की गई यह कार्यवाही एसडीएम की ओर से एडीएम को भेजी गई उस जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें अवैध खनन माफिया के खिलाफ की गई छापा मार कार्यवाही का मामला लीक होने के मामले में इंस्पेक्टर की लापरवाही पाई गई है।

मंगलवार की रात बसेड़ा एवं मंडावर के बीच यमुना नदी के भीतर अवैध खनन किए जाने का मामला उजागर हुआ था। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव एवं सीओ अमरदीप मौर्य ने मौके पर पहुंच कर छापामार कार्रवाई की थी। लेकिन कार्यवाही की बात पहले ही लीक हो जाने की वजह से खनन माफिया मौके से फरार हो गए थे।

इस मामले में एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने बृहस्पतिवार को कैराना कोतवाल विपिन कुमार मौर्य के खिलाफ एडीएम को अपनी रिपोर्ट भेजी है जिसमें एसडीएम ने बताया है कि छापामार कार्यवाही के दौरान मौके से पकड़ी गई जेसीबी वहां से गायब कर दी गई है, जबकि मशीन को कब्जे में लेने की पुलिस की जिम्मेदारी थी।

इसी मामले को लेकर उन्होंने अपनी रिपोर्ट एडीएम को भेजी है। हालांकि मामले पर कार्यवाही की गतिविधियां शुरू होने पर गायब हुई जेसीबी मशीन को बरामद होना दिखाते हुए बृहस्पतिवार को बाद में कोतवाली लाकर खड़ा कर दिया गया है। एसडीएम एवं सीओ की छापेमारी में उक्त मशीन के कब्जे में लेने का दावा किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने इस मामले की जांच कॉक्स श्यामवीर सिंह के सुपुर्द की है।

epmty
epmty
Top