जानिये - बीते 10 साल में UP में DGP पद से किस किस की हुई छुट्टी

जानिये - बीते 10 साल में UP में DGP पद से किस किस की हुई छुट्टी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्य में लापरवाही का दोषी मानते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल को हटाकर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को अतिरिक्त डीजीपी की जिम्मेदारी दे दी है। बीते 10 साल की बात करें तो डीजीपी पद से हटाए जाने वालों में मुकुल गोयल का चौथा नंबर है। इससे पहले बृजलाल, अंबरीश शर्मा और जावीद अहमद को बीते 10 साल में डीजीपी पद से हटाया जा चुका है।

गौरतलब है कि जून 2021 में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी बनाया था। लेकिन लगभग 11 महीने तक उत्तर प्रदेश के डीजीपी रहे मुकुल गोयल को आज योगी सरकार ने हटाते हुए उन्हें नागरिक सुरक्षा का डीजीपी बनाया है । गौरतलब है कि इससे पहले जब 2012 में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने मायावती के कार्यकाल में डीजीपी बनाए गए बृजलाल को हटा दिया था। इसके बाद साल 2013 में अंबरीश शर्मा को भी बीच में ही डीजीपी पद से हटा दिया गया था।

अखिलेश यादव सरकार में डीजीपी बनाए गए जावीद अहमद को 2017 में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार आने के बाद डीजीपी पद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हटा दिया था। आज भी योगी सरकार ने मुकुल गोयल को डीजीपी पद से हटा दिया है। बीते 10 साल में यूपी में 4 डीजीपी को उनके पद से हटाया जा चुका है।

epmty
epmty
Top