किशोर ने देखी साउथ की फिल्म- कर दिया कत्ल- नदी में फेंकी लाश

जबलपुर। फिल्म देखने के बाद बच्चे किस कद्र उनमें होने वाली घटनाओं को काॅपी करते हैं, इसका अंदाजा जबलपुर में हुई घटना से लगाया जा सकता है। फिल्म देखने के बाद उन्हें यह नहीं पता होता कि वे सही कर रहे हैं या गलत। बस जो दृश्य फिल्म देखते वक्त दिमाग में समा जाता है, उसे रियल लाईफ में भी आजमाने की कोशिश करते हैं।
जबलपुर जिले के बेलखेड़ा थाना निवासी 15 वर्षीय किशोर ने ऐसी घटना कारित की, जिसे सुनकर सभी दंग रह गये। किशोर ने जिस 10 वर्षीय बालक की हत्या की, उसकी बहन व किशोर 10वीं क्लास में पढ़ते हैं। दोनों ही आस-पड़ौस में रहते हैं, इसके चलते दोनो की दोस्ती गहरी हो गई थी। इस बात का पता जब छात्रा के भाई को लगा, उसने मां-बाप को उक्त बात बतानें की किशोर को धमकी। आरोपी ने बताया कि उससे वह कभी मोबाइल, तो कभी रुपयों की मांग करता था। काफी दिन तक यह सिलसिला चलता रहा, लेकिन रोज-रोज की ब्लेकमेलिंग से वह तंग हो गया था और इसी के चलते किशोर ने बालक को मारने की योजना बना ली थी। बालक को कैसे मारना है, इसका आइडिया उसे साउथ की फिल्म देखने के बाद मिला। इसी के अनुसार किशोर ने बांस के डंडे से बालक के सिर पर प्रहार किये। जब बालक की मौत हो गई, तो वह उसे नाव में डालकर नदी में ले गया और लाश को नदी में फेंक दिया।
जब पुलिस ने उससे पूछा कि उसने ऐसा कैसे किया, तो उसने बताया कि उसने मोबाइल पर साउथ की एक फिल्म देखी थी। उक्त फिल्म में एक बदमाश ने हीरो के परिवार को मार दिया था और उनके शवों को नदी में डाल दिया था। उसके बाद बदमाश खुद अपने हाथ-पैर बांधकर नदी के किनारे लेट गया था, जिससे किसी को शक न हो। उसने भी उक्त फिल्म को देखकर बालक की इसी प्रकार से हत्या की। पुलिस ने आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। इस तरह के मामले होना बहुत ही गंभीर विषय है। फिल्में देखकर यदि इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, तो सैंसर बोर्ड को इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करना बहुत जरूरी है, ताकि आगे से कोई इस तरह की शिक्षा फिल्मों से न ले सके।