परीक्षा कक्ष में रिश्तेदारी- भाभी की जगह ननंद पहुंची पेपर देने- और फिर

परीक्षा कक्ष में रिश्तेदारी- भाभी की जगह ननंद पहुंची पेपर देने- और फिर

बस्ती। भाभी को हाई स्कूल उत्तर इन कराने की चाहत में रिश्तेदारी निभाते हुए ननंद उसकी जगह परीक्षा देने के लिए एग्जाम कक्ष तक पहुंच गई, जिस समय ननंद टीचर द्वारा दी गई कॉपी में पूछे गए सवालों के उत्तर लिखने में व्यस्त थी। उसी समय कक्ष निरीक्षक ने रिश्तेदारी निभा रही ननंद को रंगे हाथ दबोच लिया। इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक बीएस यादव ने बताया है कि मौजूदा समय में चल रही माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल परीक्षा के लिए चौधरी त्रिवेणी राम बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा सेंटर बनाया गया है। मंगलवार को जब हाई स्कूल की परीक्षा चल रही थी तो परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए कमरे में तैनात किए गए कक्ष निरीक्षक को परीक्षा दे रही एक लड़की के ऊपर शक हुआ।

पूछताछ करते हुए जब लड़की का प्रवेश पत्र देखा गया तो उसके ऊपर चश्मा फोटो तथा लड़की के चेहरे में भिन्नता दिखाई दी। मामला उजागर होते ही कक्ष निरीक्षक ने प्रधानाचार्य को मामले की जानकारी दी। पूछताछ किए जाने पर पता चला कि कंचन नाम की ननंद अपनी भाभी आरती देवी के स्थान पर हाई स्कूल की परीक्षा दे रही थी।

बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़े जाते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना देते हुए कलवारी थाने में धारा 419 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब पुलिस आगे की तैयारी करने में जुटी हुई है।

epmty
epmty
Top