8 दिन पहले हुआ था अपहरण - कोतवाली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया बरामद

8 दिन पहले हुआ था अपहरण - कोतवाली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया बरामद

मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस के खालापार से अपहरण किए गए बच्चे को आज एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर एनकाउंटर के बाद जहां अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद किया। वही अपहरण करने वाले आस मोहम्मद को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के इस गुडवर्क से जहां अफसरों ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है, वहीं आम जनता में भी पुलिस ने एक संदेश दिया है कि बदमाश कितना भी शातिर हो, वह पुलिस की कार्यवाही से बच नहीं पाएगा। अपह्रत बरामद होने के बाद पब्लिक में भी इसकी विश्वसनीयता बढ़ी है।


गौरतलब है कि दिनांक 07.04.22 को 11 वर्षीय जकी पुत्र मौ0 अरशद निवासी दक्षिणी खालापार सामान लेने के लिए बाजार गया था परंतु वापस घर नहीं आया। परिवारजन द्वारा अपहरण की तहरीर दी। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया था।


घटना के खुलासे के लिए शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में थाना पुलिस खालापार पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवेश शर्मा एवं मुजफ्फरनगर की क्राइम ब्रांच टीम तेजी से काम कर रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरण करने वाले की तलाश जारी रखी हुई थी। पुलिस टीम को चकमा देने की अपहरण करने वाले ने बहुत कोशिश की। उसने पहले टेंपो में बैठकर मंसूरपुर तक सफर किया। वहां से बस में बैठा तो मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा में वाहन बदलते हुए दिल्ली पहुंच गया था।

बताया जाता है कि अपहरण करने वाले आस मोहम्मद ने इससे पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया हुआ है। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि आस मोहम्मद की शादी नहीं हुई है। लगभग 30 साल की उम्र होने के बाद भी शादी ना होने के कारण उसको बच्चों से बड़ा लगाव है। बाप के इंतकाल होने के बाद अपनी मां के साथ रहने वाला आस मोहम्मद बच्चों से बहुत लगाव करता है । यही वजह है कि उसने जकी का अपहरण करने के बाद उसकी काफी अच्छे से देखभाल की, लेकिन बाद में उसने जकी के पिता को फोन करके 1 लाख रुपये की फिरौती मांगी। यहीं से पुलिस को अपहरण करने वाले का कनेक्शन पता चल गया और जिसका नतीजा रहा कि आज एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जहां जकी को सकुशल बरामद किया , वहीं अपहरण करने वाले आस मोहम्मद को एनकाउंटर में घायल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल आज दिनांक 15.04.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि जकी का अपहरण करने वाला अपहरणकर्ता कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढाना रोड पर जकी को साथ लेकर कहीं भागने की फिराक में है। इस सूचना के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने अपनी टीम के साथ मिलकर अपहरणकर्ता को घेर लिया। कोतवाली पुलिस ने अपहरणकर्ता को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर फायर कर दिया । इसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। इसमें अपहरणकर्ता पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जकी को सकुशल बरामद कर लिया।

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने घायल अवस्था में अपहरणकर्ता आस मौहम्मद पुत्र मौ0 हनीफ निवासी ग्राम लक्कीपुरा थाना लिसाढ़ी गेट जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से पुलिस ने 01 तमंचा मय 02 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर मौके से बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का अपराधी है, जो पूर्व में भी अपहरण के अभियोगों में जेल जा चुका है।


epmty
epmty
Top