खाकी फिर हुई दागदार- महिला दरोगा रिश्वत लेते हुई रंगे हाथ गिरफ्तार

खाकी फिर हुई दागदार- महिला दरोगा रिश्वत लेते हुई रंगे हाथ गिरफ्तार

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की खाकी एक बार फिर से दागदार हो गई है। सरकार की ओर से चलाई जा रही जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद एक महिला दरोगा को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस की टीम की ओर से यह बड़ी कार्यवाही भिवानी में अंजाम दी गई है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जो हरियाणा के भिवानी की दरोगा का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक भिवानी एवं हिसार की विजिलेंस की संयुक्त टीम ने एक महिला की शिकायत पर छापामार कार्यवाही करते हुए सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को भिवानी लघु सचिवालय के पास से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है।

मामला पुलिस से जुड़ा होने की वजह से विजिलेंस टीम भी काफी समय तक पशोपेश में पड़ी हुई दिखाई दी। महिला सब इंस्पेक्टर को दबोचने के लिए विजिलेंस टीम को तकरीबन 3 घंटे बर्बाद करने पड़े, तब कहीं जाकर यह मामला मीडिया के सामने उजागर हो पाया।

विजिलेंस इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया है कि बवानीखेड़ा पुलिस थाने में रिकवरी के मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत प्राप्त हुई थी। पीड़िता की शिकायत पर हिसार एवं भिवानी की विजिलेंस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मुन्नी देवी ने चंद पैसे के लिए खाकी को बदनाम करने के साथ उसे दागदार करने का काम किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top