खाकी हुई दागदार- घर में घुसे दरोगा ने लडकी के कपडे फाडे- खुद भी हुआ..
आगरा। खाकी को दागदार करते हुए शराब के नशे में धुत्त होकर दीवार फांदकर घर में घुसे दरोगा ने भीतर सो रही लड़की की अस्मत लूटने लिये उसके साथ जोर जबरदस्ती शुरू कर दी। लड़की के शोर शराबे को सुनकर नींद से जागे परिजनों ने दरोगा को पकड़ लिया। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने दरोगा को खंबे से बांधकर जमकर पिटाई की। बुलावे पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों द्वारा दबोचे गए दरोगा को हिरासत में ले लिया। फिलहाल दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
आगरा जनपद के बरहन थाना क्षेत्र के गांव तिहैया में रहने वाला परिवार जब अन्य गांव वालों की तरह रविवार की रात गहरी नींद में सो रहा था तो आधी रात से थोड़ा पहले दरोगा नशे में धुत होकर मकान की दीवार बांधकर अंदर घुस गया। नशे की हालत में पहुंचे दरोगा ने घर में सो रही लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी और जोर जबरदस्ती करते हुए उसके कपड़े भी फाड़कर तार कर दिए।
लड़की के शोर मचाने पर नींद से जागे परिजनों ने दरोगा की घिनौनी करतूत को देखकर उसे पकड़ लिया। इसी बीच शोर शराबे की आवाज को सुनकर गांव के अन्य लोग भी नींद से जागकर मौके पर पहुंच गए। पता चला कि घर में घुसने वाला व्यक्ति बरहन थाने पर तैनात दरोगा संदीप कुमार है। दरोगा की इस घिनौनी करतूत को देखते ही लोग बुरी तरह से भड़क गए और कहा कि जिन लोगों के ऊपर हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी है वही पुलिस हमारी बहू बेटियों पर गंदी नजर डाल रहे हैं।
अर्द्धनग्न हालत में मिले दारोगा को लोगों ने एक खंभे से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसके सिर चढे आशिकी के भूत को अच्छी तरह से उतारा। बाद में गांव वालों ने पुलिस को फोन करके दरोगा की करतूत की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आला अफसर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के कब्जे से दरोगा को छुड़ाया। उस समय तक भी दरोगा नशे की हालत में ही था। मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस कमिश्नर ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया है कि आरोपी दरोगा संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। विभागीय कार्रवाई भी होगी।