खाकी पर फिर लगा दाग- चरस की तस्करी करते पकड़ा गया दरोगा

खाकी पर फिर लगा दाग- चरस की तस्करी करते पकड़ा गया दरोगा

गोरखपुर। पुलिस की समन सेल में तैनात दरोगा गांजे का तस्कर निकला जो अपने साथी के साथ चरस की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। दरोगा और उसके साथी के कब्जे से 33 किलो चरस बरामद की गई है।

गोरखपुर में समन सेल में तैनात लखनऊ के रहने वाले दरोगा रविंद्र कुमार शुक्ला को जनपद की शाहपुर पुलिस ने उसके साथी के साथ चरण की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दरोगा और उसके साथी के कब्जे से पुलिस द्वारा 33 किलो चरस बरामद की गई है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्त में आया दरोगा अपने साथी के साथ पड़ोसी देश नेपाल से चरस मंगवाकर उसे तस्करों को सप्लाई करता था। गोरखपुर से पहले आज पकड़ा गया दरोगा महाराजगंज जनपद में तैनात था।

दरोगा के साथ पकड़ा गया उसका साथी कुलबीर सिंह तिवारीपुर थाना क्षेत्र की सूरजकुंड कॉलोनी का रहने वाला बताया गया है। दरोगा और उसका साथी पुलिस द्वारा उस समय गिरफ्तार किए गए है, जब दोनों एक अटैची तथा पिट्ठू बैग में चरस भरकर स्कूटी पर सवार होते हुए उसे सप्लाई करने जा रहे थे।

लेकिन पहले से ही फील्डिंग सजाये बैठी शाहपुर थाने की पुलिस ने दारोगा और उसके साथी को दबोच लिया। शाहपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top