कच्ची शराब से महकता मिला खादर क्षेत्र-हजारों लीटर शराब बरामद

कच्ची शराब से महकता मिला खादर क्षेत्र-हजारों लीटर शराब बरामद

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भट्टी चढ़ाकर तैयार की जा रही कच्ची शराब की महक पुलिस तक पहुंच गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दो लोगों को कच्ची शराब का निर्माण करते रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस को मौके से हजारों लीटर तैयार कच्ची शराब के अलावा सैकड़ों लीटर लहन भी बरामद हुआ है।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभियान चला रही थाना रामराज पुलिस ने इलाके के खादर क्षेत्र के जंगल में चलाई जा रही कच्ची शराब के निर्माण की भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए अयोध्या जनपद के थाना अमानगंज इलाके के मैकूपुरवा एवं हाल निवासी गौशाला चूहापुर थाना रामराज निवासी भूपेंद्र उर्फ़ बोविंदर पुत्र पराग तथा गांव हंसावाला थाना रामराज निवासी जीत सिंह पुत्र नंदराम को कच्ची शराब का निर्माण करते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस ने जंगल में चलाई जा रही भट्टी पर तैयार की गई 1270 लीटर कच्ची शराब के अलावा 650 लीटर लहन भी बरामद किया। पुलिस ने बरामद हुए लहन को मौके पर ही जमीन में गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिया। इसके अलावा पुलिस ने कच्ची शराब की निर्माण की भट्टी से 200 लीटर के 6 ड्रम, 20 लीटर की एक कैन, 50 लीटर की एक कैन, 100 लीटर के दो कटे हुए ड्रम, रेगुलेटर सहित एक गैस सिलेंडर, चूल्हा, प्लास्टिक का पाइप, कीप, मग्गे, सिल्वर का भगोना और कनस्तर आदि उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top