ठिठुरते बुजुर्ग को देख कांपा खाकी का दिल

ठिठुरते बुजुर्ग को देख कांपा खाकी का दिल

इटावा। खाकी जहां खुंखार अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगी हुई है, वहीं मानवता की भी नई मिसाल पेश कर रही है। पुलिस ने आज जो इटावा में किया, वह करूणामयी इंसान ही कर सकता है। पुलिस द्वारा किये गये उक्त कार्य की जनता द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।


इटावा थाना कोतवाली में नियुक्त पुराना शहर चौकी इंचार्ज मौ. कामिल गश्त पर थे। जब वे पचराहा पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग ने मूंगफली का ठेला लगा रखा है। बुजुर्ग के शरीर पर गर्म कपड़ों के नाम पर कुछ खास नहीं था और वह ठंड के कारण ठिठुर रहा था। कड़कड़ाती ठंड में वह ठिठुरते हुए मूंगफली बेचने को मजबूर क्यों था, इसका अंदाजा तो कोई भी सहज ही लगा सकता है। पापी पेट के लिए आदमी को ठंड, बरसात, गर्मी सब कुछ सहनी पड़ती है। उक्त बुजुर्ग भी अपने तथा अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए ठिठुरते हुए मूंगफली बेचने को मजबूर था।

मौ. कामिल ने जब बुजुर्ग को कांपते हुए देखा, तो उनका दिल अंदर से कांप उठा। उन्होंने तुरंत ही निर्णय लिया कि बुजुर्ग की मदद करना बहुत ही जरूरी है। बिना सोचे-विचारे उन्होंने तुरंत ही एक जैकेट व कम्बल खरीदा और अपने हाथों से बुजुर्ग को जैकेट पहनाई तथा कम्बल भेंट किया। उन्होंने बुजुर्ग से कहा कि बाबा भविष्य में भी कोई जरूरत हो तो अवश्य बताना।


ठंड से ठिठुरते बुजुर्ग को जब मौ. कामिल ने जैकेट और कम्बल दिया, तो वह खुशी से झूम उठा। बुजुर्ग ने मौ. कामिल को ढेरों दुआएं दीं। इस कार्य की जनता द्वारा खुले दिल से तारीफ की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी यह फोटो वायरल हो रहा है और लोग खाकी द्वारा किये गये कार्य की सराहना कर रहे हैं।



epmty
epmty
Top