कलयुगी बेटे ने कुदाल से किया पिता का कत्ल, जाने वजह

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह में एक युवक ने आज अपने पिता पर कुदाल से प्रहार कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह ग्राम अमलीडीह चंदूराम निषाद (50) अपने घर के आंगन में सब्जी तोड़ रहा था। उसकी पत्नी मीरा बाई और बेटी सहयोग कर रहे थे। इसी बीच बड़ा पुत्र रोशन निषाद कुदाल लेकर आया। उसकी मां ने कुदाल लेकर आने का कारण पूछा तो कुछ नहीं कहा। फिर पिता चंदूराम ने भी कुदाल रखने की बात कही। इतने में वह गुस्से आकर पिता चंदूराम पर कुदाल से सिर व कान पर वार कर फरार हो गया।
पत्नी और बेटी के चीख पुकार और रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे, तो चंदूराम को लहूलुहान हालत में संजीवनी 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल मगरलोड ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पुत्र रोशन निषाद गिरफ्तार कर लिया है।