महज 18 दिन-सातवीं बार फिर उड़ता दिखाई दिया संदिग्ध ड्रोन

महज 18 दिन-सातवीं बार फिर उड़ता दिखाई दिया संदिग्ध ड्रोन

जम्मू। एयर फोर्स स्टेशन के इर्दगिर्द सातवीं बार एक बार फिर से संदिग्ध ड्रोन देखा गया है। बीएसएफ की ओर से जब संदिग्ध ड्रोन पर फायरिंग की गई तो वह दोबारा से पाकिस्तानी सीमा के भीतर चला गया।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के माध्यम से किए गए हमले को अभी ठीक तरह से महीने भर का समय भी व्यतीत नहीं हुआ है कि अब सातवी बार इस केंद्र शासित प्रदेश में एक बार फिर से संदिग्ध ड्रोन देखा गया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक बुधवार की रात एयर फोर्स स्टेशन के समीप ड्रोन देखा गया है। पहली बार 27 जून को ड्रोन के माध्यम से हमला हुआ था। अब 18 दिन बीत जाने के बाद बुधवार को सातवीं बार एयर फोर्स के समीप संदिग्ध ड्रोन देखा गया है।

इससे पहले मंगलवार की रात को भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू में ड्रोन देखा गया था। जिस पर बीएसएफ ने फायरिंग की और वह दोबारा से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। उस समय बीएसएफ ने बयान जारी कर बताया था कि यह ड्रोन जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में देखा गया था। गौरतलब है कि बीते माह की 27 तारीख को पाकिस्तानी आतंकी संगठनों ने जम्मू एयरपोर्ट स्टेशन पर ड्रोन के माध्यम से दो विस्फोट किए थे। हालांकि विस्फोटकों की तीव्रता कम थी। लेकिन इसमें 2 जवानों को हल्की चोटें आई थी। भारत में यह ड्रोन से किया गया पहला धमाका था।

epmty
epmty
Top