कबाड़ में लगी आग- धुएं से काला हुआ आसमान- लोगों में फैली दहशत

कबाड़ में लगी आग- धुएं से काला हुआ आसमान- लोगों में फैली दहशत

मेरठ। कबाड़ के गोदाम के भीतर आग लग जाने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। भीषण आग की लपटें इतनी तेज हैं कि 10 फीट तक ऊंची लपटें आसमान में उठ रही हैं। स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को जानकारी देते हुए इस हादसे से अवगत कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया। फायर कर्मी 3 फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुंचकर आग के ऊपर काबू पाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। आग की चपेट में आकर गोदाम के भीतर रखा काफी माल जलकर खाक हो गया है।

रविवार को जनपद मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के कबाड़ गोदाम में आग लग गई। कबाड़ छांटने के काम के दौरान लगी आग की जानकारी मिलते ही जली कोठी निवासी मोनू, शहजाद और इरफान प्रधान तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर विभाग को सूचना दी। खबर लगते ही फायरकर्मी आग बुझाने की तीन गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे और आग के ऊपर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए।

जिस समय फायर कर्मी मौके पर पहुंचे तो उस समय तकरीबन 10 फीट तक आग की लपटें उठ रही थी। आसमान धुएं की वजह से काला हो गया था। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग के ऊपर काबू पाने में सफल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आज लगने की इस घटना में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक आसपास के लोगों में दहशत फैली रही उन्हें डर था कि बेकाबू हुई आग कहीं उनके आशियाने भी अपनी चपेट में ना ले ले।

epmty
epmty
Top