जूनियर डॉक्टरों ने की नागरिकों से लाइट बंद करने की अपील

जूनियर डॉक्टरों ने की नागरिकों से लाइट बंद करने की अपील

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में डॉक्टर महिला की दुष्कर्म और हत्या को लेकर यहां के जूनियर डॉक्टरों ने नागरिकों से बुधवार रात को नौ-10 बजे के बीच एक घंटे के लिये अपने-अपने घरों की लाइटें बंद करके पीड़िता के साथ एकजुटता दिखाने की अपील की है।

लाइट बंद करने का आह्वान तब किया गया है, जब डॉक्टरों ने राज्य़ के सरकारी अस्पतालों के आउटडोर रोगी विभागों में अपना काम बंद रखा है। कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में नौ अगस्त को महिला डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के बाद से जूनियर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और वह सभी दोषियों को सजा देने की मांग पर अड़े हैं। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की भी मांग की है और अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा की भी मांग की है। आज उनके आंदोलन का 27वां दिन है।

कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच राज्य स्वास्थ्य सचिवालय ने मंगलवार को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को निलंबित कर दिया।

घोष आठ दिन की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) हिरासत में हैं। उनको राज्य चिकित्सा नैतिकता समिति से भी हटा दिया गया है, जो विरोध प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों की मांगों में से एक है।

epmty
epmty
Top