कोतवाली के मालखाने से सामान गायब- लापरवाह हेड मोहर्रिर सस्पेंड

कोतवाली के मालखाने से सामान गायब- लापरवाह हेड मोहर्रिर सस्पेंड

फिरोजाबाद। थाना टूंडला में तैनात रहे हेड मुहर्रिर ने 140 मुकदमों से संबंधित माल को जब माल खाने से गायब कर दिया तो इस मामले को लेकर की गई जांच में हेड मुहर्रिर के दोषी पाए जाने पर अब आरोपी को सस्पेंड कर दिया है। टूंडला कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के मामले में निलंबित किया गया हेड मुहर्रिर फिलहाल प्रमोशन पाने के बाद दक्षिण थाने में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है।

दरअसल जनपद के थाना टूंडला में तैनात रहे हेड मोहर्रिर विजय सिंह प्रमोशन पाते हुए जब दरोगा बन गए तो उनका तबादला टूंडला से दक्षिण कोतवाली के लिए कर दिया गया था। विजय सिंह ने जब टूंडला मालखाने का चार्ज नए हेड मोहर्रिर नरेंद्र कुमार को सौंपा तो 212 सामानों पर टिक लगाकर उसकी सूची विजय सिंह द्वारा नरेंद्र को सौंप दी गई थी।


जब मिलान किया तो नरेंद्र को वह सामान माल खाने में नहीं मिला। इस मामले की शिकायत जब नरेंद्र द्वारा आला अफसरों को की गई तो सिरसागंज सीओ प्रवीण तिवारी को मामले की जांच सौंपी गई। सीओ द्वारा की गई जांच में पाया गया कि तत्कालीन हेड मोहर्रिर विजय ने लापता हुए सामान को गायब किया है।

हालांकि 72 सामान तो कोतवाली के अन्य कमरों से बरामद हो गए थे। लेकिन 140 सामान के संबंध में जब कोई जानकारी नहीं मिली तो सीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। एसएसपी के आदेश पर जून महीने में इस मामले को लेकर विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। बृहस्पतिवार की देर रात एसएसपी दफ्तर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने आरोपी हेड मुहर्रिर विजय सिंह को निलंबित कर दिया है।

epmty
epmty
Top