बुलेट बाइक पर हाथ छोड़कर पिस्टल लहराना पड़ा भारी- देख रहा हवालात

बुलेट बाइक पर हाथ छोड़कर पिस्टल लहराना पड़ा भारी- देख रहा हवालात

लखनऊ। भोजपुरी गाने पर बुलेट बाइक पर हाथ छोड़कर पिस्तौल लहराते हुए वीडियो बनाने वाले रंगबाज की तलाश करते हुए पुलिस ने उसे दबोचकर हवालात की सैर कराई है। पुलिस के मुताबिक अरेस्ट किए गए रंगबाज के पास से लाइटर वाली नकली पिस्तौल बरामद हुई है। पुलिस ने फिलहाल रंगबाज की बुलेट को सीज कर दिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही थी, जिसे राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पास की होना बताया जा रहा था। वायरल हो रही इस वीडियो में एक तिलकधारी युवक सफेद रंग की बुलेट बाइक पर सवार होने के बाद दोनों हाथ छोड़कर कमर के पीछे साइड से एक पिस्तौल निकालकर उसे हवा में लहरता है और बुलेट बाइक चलाता है।

इतना ही नहीं युवक का जो व्यक्ति वीडियो बना रहा था वह भी किसी दूसरी बाइक पर बैठकर ही बनाया गया है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जब उसे धड़ाधड़ इधर से उधर शेयर किया जाने लगा तो हरकत में आई राजधानी की सुशांत गोल्फ सिटी ने बुधवार की देर शाम वीडियो वायरल करने वाले युवक को दबोच लिया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमित राय निवासी छोटा भरवारा गोमती नगर विस्तार बताया है। पुलिस के मुताबिक अरेस्ट किया गया युवक एमबीए का छात्र है और वह परिवहन विभाग में संविदा के अंतर्गत नौकरी भी करता है।

डीसीपी साउथ विनीत कुमार जायसवाल ने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि युवक के हाथ में जो पिस्टल नुमा हथियार दिखाई दे रहा था, वह लाइटर निकला है। हालांकि वह मेटल का बना हुआ है जो पिस्टल जैसा दिखाई देता है। पुलिस ने युवक की बुलेट बाइक सीज कर दी गई है। उधर पुलिस की यह थ्योरी लोगों के गले नहीं उतर रही है, क्योंकि वायरल हो रही वीडियो में जो हथियार दिखाई दे रहा है वह पूरी तरह से पिस्टल नजर आ रहा है।

epmty
epmty
Top