बुलंद हुआ पुलिस का इकबाल- 12 घंटे के भीतर मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

बुलंद हुआ पुलिस का इकबाल- 12 घंटे के भीतर मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुढाना कोतवाली पुलिस ने वारदात के 12 घंटे बाद मोबाइल लूट की घटनाओं का अनावरण करते हुए पुलिस के इकबाल को बुलंद किया है। गश्त के दौरान हुई मुठभेड़ में बुढाना कोतवाली पुलिस द्वारा दो शातिर मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके कब्जे से चोरी एवं लूट के 11 मोबाइल, दो तमंचे, दो जिंदा एवं दो खोखा कारतूस के अलावा वारदातों में इस्तेमाल स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है। शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना विनय गौतम ने मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता में बातचीत करते हुए बताया है कि बुढाना कोतवाली पुलिस इलाके में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्त कर रही थी। इसी दौरान बसी तिराहे के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को जब रोका गया तो वह मौके से भागने लगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के निकट पर्यवेक्षण में गस्त कर रही पुलिस ने बुढ़ाना कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा की अगुवाई में जवाबी मोर्चा संभाला और घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जो पूछताछ किए जाने पर मोबाइल फोन लुटेरे निकले। जिन्होंने अपने नाम नदीम पुत्र मोहम्मद अली निवासी गांव रियावली थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर तथा इसरार पुत्र बाबू निवासी रियावली थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर बताएं।

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया है कि वह लोग बुलाना एवं सरधना थाना क्षेत्र मे बाइक पर चलते हुए बात करते जा रहे व्यक्तियों से उनके मोबाइल फोन छीन लेते हैं तथा मजबूरी जताकर उन्हें कम दामों पर किसी अन्य को बेच देते थे। दोनों बदमाशों ने बुढाना थाना क्षेत्र में 6 अप्रैल को मोबाइल लूट की दो वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इन दोनों घटनाओं के संबंध में थाना बुढाना कोतवाली पर मुकदमे दर्ज है।

पुलिस को दोनों बदमाशों के कब्जे से बुढाना थाना क्षेत्र से लूटे गए दो मोबाइल फोन के अलावा अन्य स्थानों से की गई लूट के 9 मोबाइल, 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा तथा दो खोखा कारतूस के अलावा वारदातों में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर बाइक तथा एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। क्षेत्राधिकारी विनय कुमार गौतम ने दोनों लुटेरों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर मोबाइल लूट की घटनाओं का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक मांगेराम कर्दम, उप निरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल निर्वेश कुमार, हेड कांस्टेबल प्रेमचंद शर्मा, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल सुधीर कुमार एवं कांस्टेबल राजीव की पीठ थपथपाई है।

epmty
epmty
Top