IPS का गोंडा में भी कामयाबी का डंका- वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

IPS का गोंडा में भी कामयाबी का डंका- वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराधों के ग्राफ को कम करने के लिए अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही सिटी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक बदमाश को चोरी की 10 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद हुई बाइक बदमाश और उसके गिरोह के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी की गई थी।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से जनपद में लगातार घटित हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बाइक चोरी की वारदातों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षकों एवं थाना अध्यक्षों को दिए गए थे। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए इन्हीं दिशा-निर्देशों के अनुरूप थाना शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 10 बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।


शहर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने सुरागरसी और पतारसी करते हुए बीती रात गश्त के दौरान वाहन चोर गिरोह के सदस्य शिवम उर्फ शुभम तिवारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाश ने बताया कि वह और उसके गिरोह के अन्य सदस्य आपस में मिलकर अलग-अलग जनपदों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए आर्थिक लाभ कमाने के लिए बाइकों की नंबर प्लेट बदलकर उन्हे बेच देते हैं।

पुलिस ने पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर छिपाकर रखी गई 10 बाइक बरामद की हैं। शहर कोतवाल पंकज कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी अमित कुमार द्वारा अपनी अपनी टीमों के साथ अब गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह एवं एसओजी प्रभारी अमित कुमार ने बताया है कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

epmty
epmty
Top