IPS सुकीर्ति माधव का चला चाबुक- क्रिमिनल पहुंच रहे बड़ेघर

IPS सुकीर्ति माधव का चला चाबुक- क्रिमिनल पहुंच रहे बड़ेघर

शामली। शासन ने जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक केे पद से आईपीएस नित्यानंद राय का तबादला कर साल 2015 के युवा आईपीएस अफसर सुकीर्ति माधव मिश्रा के हाथों में एसपी की कमान सौंप दी है। युवा आईपीएस अफसर सुकीर्ति माधव मिश्रा ने आते ही अपराधियों पर अपना चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है। आज पुलिस कप्तान सुकीर्ति माधव मिश्रा के निर्देशन में थाना झिंझाना पुलिस ने दो गुडवर्क, शामली पुलिस ने 1 गुडवर्क व थाना कोतवाली शामली पुलिस ने 1 गुडवर्क किया है। जिसमें थाना झिंझाना पुलिस ने पहले गुडवर्क में हत्या का खुलासा करते हुए 3 शातिर अपराधियों को व दूसरे गुडवर्क में हत्या में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है। कांधला पुलिस ने मुठभेड़ में 3 शातिर अपराधियों को एवं थाना कोतवाली शामली पुलिस ने चेकिंग को दौरान 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने हत्या का खुलासा कर 3 अपराधियों को किया अरेस्ट

थाना झिंझाना के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने गागोर-झिंझाना रोड़ पर हुई हत्या का किया सफल अनावरण करते हुए 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी के कब्जें से सैन्ट्रो कार समेत अवैध असलाह कारतूस बरामद कर अपराधियों को जेल की ओर रवाना कर दिया है।

गौरतलब है कि बीती 2 दिसम्बर 2020 को सुबह लगभग 8 बजे एक व्यक्ति का गोली लगा शव स्कॉर्पियो गाड़ी के समीप गागोर-झिंझाना रोड किनारे ईख के खेत से बरामद हुआ था, जिसके संबंध में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए मृतक की पहचान कराई गई थी। शव की पहचान राजकुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मौहल्ला ब्राहमणान कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली के रूप में हुई, जो स्कॉर्पियो पर ड्राइवर था। घटना के संबंध में थाना झिंझाना पर मृतक के भाई रामकुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मौहल्ला ब्राहमणान कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली द्वारा दाखिला तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। मौके पर पहुंची थाना झिंझाना पुलिस ने घटना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की थी । वारदात के खुलासा के लिये थाना झिंझाना से अलावा दो टीमों सर्विलांस और एसओजी को लगाया था। थाना झिंझाना के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने वारदात में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से 1 अवैध तमंचा 12 बोर मय जिन्दा कारतूस एवं वारदात में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार बरामद की है। पुलिस को अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम व पता निरंकार पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम दरगाहपुर थाना झिंझाना जनपद शामली, दीपक उर्फ लीला पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम जिवाना थाना बिनौली जनपद बागपत, रोहित पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम ताना थाना गढ़ीपुख्ता जनपद शामली बताया है। पुलिस ने तीनों अपराधियों को जेल की ओर रवाना कर दिया है।

गिरफ्तार अपराधी रोहित ने पूछताछ पर बताया है कि बीती 1 दिसम्बर 2020 की रात्रि उसने प्रदीप उर्फ टीनू पुत्र रामफल निवासी दरगाहपुर, दीपक पुत्र लीला, सचिन उर्फ जोन्टी ने स्कॉर्पियो गाड़ी लूटने के इरादे से गागोर झिंझाना मील रोड़ पर स्कार्पियों चालक राजकूमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लूट की घटना करने के लिये स्कार्पियों गाडी लूटनी थी। हत्या के बाद निरंकार ने अपनी सैन्ट्रो गाडी से सुरक्षित जगह ले जाकर छोडा था। घटना करने के दौरान स्कार्पियों गाडी ईख के खेत में जा फसी, जिसे बाहर नही निकाल पाये थे और मौके पर ही छोड कर चले गये थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना झिंझाना के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेश कुमार थाना झिंझाना जनपद शामली, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सौलंकी, कांस्टेबल राममूर्ति तेजा व दिव्यांशू त्यागी शामिल रहे।

कांधला पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे 3 बदमाश

कांधला पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने तीनों अपराधियों को उनके 1 चोरी की मोटरसाईकिल समेत अवैध अस्लाह बरामद की जेल भेज दिया है।

थाना कांधला पुलिस की नहर पटरी "भारसी मोड़ नहर पुल" के पास बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड के दौरान अन्तर्राजीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 1 अदद खोखा कारतूस व 2 अदद जिन्दा कारतूस समेत इसके अलावा दो अदद चाकू नाजायज, एक बजाज डिस्कवर मोटरसाईकिल बरामद की है। थाना कांधला के प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी ने जानकारी दी कि अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता नदीम उर्फ हाण्डा पुत्र जमशेद उर्फ जगशेर उर्फ बाबू उर्फ घसीटा निवासी सवदी रोड़, मन्दिर वाली गली, मौहल्ला मिमलाना रोड़ थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर स्थायी निवासी मौहल्ला गढी ग्राम हुसैनपुर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर, सद्दाम पुत्र नब्बू उर्फ नवाब निवासी मौहल्ला संजय नगर कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली, खुर्शीद उर्फ कालू पुत्र गफ्फार निवासी मौहल्ला खैल कस्बा व थाना काँधला जनपद शामली बताया है। पुलिस ने सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है। तीनों अन्तर्राजीय पशु चोर अभ्यस्त अपराधी है जिनके द्वारा हरियाणा, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश राज्यो में चोरी की दर्जनो घटनाओ को अंजाम दिया गया है।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, हैडकांस्टेबल अजीत मलिक, कांस्टेबल मुस्तकीम व महेन्द्र शामिल रहे।

पुलिस ने हत्या में शामिल एक अपराधी को किया गिरफ्तार

थाना झिंझाना पुलिस ने पान्थूपुरा में हुई युवक की हत्या में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया है।

थाना झिंझाना पुलिस द्वारा ग्राम पान्थूपुरा में हुई युवक की हत्या में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी के कब्जे से उसी दौरान घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल क्रिकेट बैट एवं मृतक के शव को यमुना में फेंकने के लिए प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस को पूछताछ में अपराधी ने अपना नाम व पता अरुण पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम पिपरा थाना झिंझाना जनपद शामली बताया है। पुलिस अपराधी को जेल की ओर रवाना कर दिया है।

जैसा कि ज्ञात है बीती 30 नवंबर 2020 को थाना झिंझाना के पन्थूपुरा निवासी सावन कुमार पुत्र नरेश की प्रेम प्रसंग के चलते धीर सिंह आदि द्वारा रात्रि में अपने घर बुलाकर हत्या कर शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल पर ले जाकर पुरानी भड़ी गांव के निकट यमुना नदी में फेंक दिया गया था। इसके संबंध में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए युवक सावन की हत्या करने में शामिल एवं शव फेंकने में शामिल तीन अपराधी की गिरफ्तारी कर मृतक का शव बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना झिंझाना के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह, उपनिरीक्षक संजय कुमार, कांस्टेबल राममूर्ति तेजा व दिव्यांशू शामिल रहे।

पुलिस ने पकडे दो अपराधी-चरस बरामद

थाना कोतवाली शामली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसी दौरान अपराधियों के कब्जें से अवैध चरस बरामद किया है, जिनको पुलिस ने जेल भेज दिया है।

थाना कोतवाली शामली पुलिस ने मौहल्ला दयानन्दनगर के निकट चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से 250 ग्राम अवैध चरस बरामद किया है। पुलिस को पूछताछ में अपराधियों ने अपना नाम व पता मोनू उर्फ कैफ पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम सोंजनी थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी किराये का मकान डा0 राजेश गली नंबर 9 दयानन्दनगर थाना कोतवाली शामली, विकास पुत्र सतीश निवासी ग्राम सोंजनी थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी मौहल्ला रेलपार डा0 तेजसिंह वाली गली थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली बताया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, कांस्टेबल ज्योति प्रकाश व राहुल शामिल रहे।

epmty
epmty
Top