आईपीएस एसएन साबत ने महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर दिया बल

आईपीएस एसएन साबत ने महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर दिया बल

लखनऊ। यूपी जेल विभाग के डीजी आईपीएस अफसर एस एन साबत ने महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर बल दिया।


गौरतलब है कि दिनांक 07-03-24 को कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, मुख्यालय, लखनऊ में अंतर्राष्टीय महिला दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में डा० आकांक्षा दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारी , समाज कल्याण और लेखिका, शिखा भार्गव, डिस्ट्रिक्ट एडिटर इनर व्हील, निवेदिता सिंह उपाध्यक्ष, डी०डब्ल्यू० डब्ल्यू० एफ० एवं मशहूर धाविका श्रीमती आशा सिंह मौजूद रहे, जिनका स्वागत डीजी कारागार एस एन साबत एवं अपर महानिरीक्षक कारागार श्रीमती चित्रलेखा सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

पुलिस महानिदेशक कारागार एस एन साबत ने बताया कि प्राचीन भारतीय संस्कृति में महिलाओं को समाज में सम्मान देने की परंपरा रही है । महिला दिवस महिलाओ के त्याग और संघर्षों को याद करने के लिए तथा उनके सशक्तीकरण हेतु मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं में जागरूकता तथा स्वावलंब हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है । वर्तमान समय में एक जेंडर न्यूट्रल समाज की दिशा में हमे बढ़ना चाहिए।


पुलिस महानिदेशक कारागार एस एन साबत ने बताया कि इसके लिए महिला और पुरुष दोनों में सामंजस्य स्थापित करना बहुत ज़रूरी है, इसके लिए महिलाओं को अर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है और पुरुष को घर के कामों को लाइफ स्किल्स समझ कर सीखना चाहिए। संगोष्ठी के समापन में अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय एवं डॉ सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ की समस्त महिला कार्मिक एवं अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।





epmty
epmty
Top