IPS प्रवीण कुमार ने कोरोना योद्धाओं का किया एहतराम

IPS प्रवीण कुमार ने कोरोना योद्धाओं का किया एहतराम

मेरठ। आईजी मेरठ रेंज प्रवीण त्रिपाठी आईपीएस ने कोरोना वैक्सीन का शुभारम्भ होने के शुभ अवसर पर इस महामारी के दौरान अपने फर्ज के रास्ते पर कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए चलने वाले योद्धाओं का सम्मान किया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिन्होंने कोरोना वैक्सीन बनाने में अपनी न जाने कितनी रातें तमाम कर दी, हमें उनका तहे दिल से सम्मान करना चाहिए। उनके सम्मान में आईपीएस प्रवीण कुमार ने अपनी चार पंक्तियां कुछ इस प्रकार बयां की-

बचाने वालों का सम्मान सुबह शाम करें,

जिन्होंने काम किया है, उन्हें सलाम करें,

कई ने रातें तमाम कर दी है इसे बनाने में,

आओ मिलजुल के उन सब का एहतराम करें।

आईपीएस प्रवीण त्रिपाठी अपनी विशेष कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उन्हें लिखने का भी शौक है। वे पूर्व में भी कई गजलें लिख चुके हैं। इस बार उन्होंने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अपने भावों को चार पंक्तियों के माध्यम से व्यक्त किया है। जिन लोगों ने (विशेषकर पुलिस कर्मी और चिकित्सक) कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना पीड़ित लोगों का उपचार किया और लाॅकडाउन के दौरान नागरिकों को घर में रहने के लिए जागरूक किया, आईपीएस ने उन लोगों का सुबह-शाम सम्मान करने की बात कही है। होना भी ऐसा ही चाहिए, आखिर खाकी और चिकित्सक लगातार मौत जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए अपने फर्ज की राह में अड़िग रहे। हम सभी का फर्ज है कि ऐसे लोगों को सलाम करें, उनका सम्मान करें। आज उन्हीं की बदौलत हम सभी स्वस्थ हैं। उन्हीं के कारण कोरोना जैसी महाभयानक बीमारी हमें छू तक नहीं सकी है।


मार्च-अप्रैल माह 2020 में जब कोरोना ने अपना भयावह रूप दिखाना शुरू किया था, तभी से सबकी एक ही मंशा थी कि इस महामारी की वैक्सीन बन जाये। सरकार का भी हर संभव यही प्रयास था कि जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन बनाकर इससे निजात दिलाई जाये। मैडिकल क्षेत्र से जुड़े वैज्ञानिक लगातार इसकी वैक्सीन बनाने में लगे हुए थे। कोरोना वैक्सीन बनाने मेें लगे लोग सब कुछ भूलकर दिन-रात सिर्फ यही एक्सपेरीमेंट कर रहे थे कि किसी तरह से कोरोना वैक्सीन बन जाये। उन लोगों ने न जाने कितने दिन और कितनी रातों को तमाम कर दिया और आखिरकार कोरोना वैक्सीन बनाने में विजयश्री हासिल कर ली। आज कोरोना वैक्सीन का शुभारम्भ हो रहा है। इस शुभ अवसर पर आईपीएस प्रवीण त्रिपाठी ने उन सभी लोगों का जिनके सफल प्रयास से कोरोना वैक्सीन बनने में सफलता प्राप्त हुई हृदय से आभार व्यक्त किया है।

epmty
epmty
Top