IPS जायसवाल- तनाव के माहौल में चाय की चुस्की के साथ "गुड पुलिसिंग"

IPS जायसवाल- तनाव के माहौल में चाय की चुस्की के साथ गुड पुलिसिंग

हाथरस। हर अफसर का अपना काम करने का अंदाज होता है। कोई तनावपूर्ण माहौल में टेंशन लेकर अपने काम को अंजाम देते है तो कुछ गर्मागर्मी के बीच भी अपनी चितपरिचित कूल कार्यशैली से गुड पुलिसिंग कर अपना फ़र्ज़ निभाते रहते है। आज ऐसे ही एक आईपीएस अफसर की सोशल मीडिया पर ड्यूटी के दौरान चाय की चुस्की के बीच की तस्वीर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी इस कार्यशैली की तारीफ भी कर रहे है। कौन है वो आईपीएस अफसर।

पढ़िए खोजी न्यूज़ की आज की स्पेशल स्टोरी ....


आज उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव हो रहे थे। सत्ता पक्ष बीजीपी और विपक्ष के बीच तगड़ा और तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था ऐसे में पुलिस प्रशासन कल शाम से ही मुस्तैद था क्योंकि पुलिस नही चाहती थी कि मतदान और मतगणना के बीच कोई माहौल ना खराब हो। कई जनपदों में उठापठक के बीच आगरा ज़ोन के हाथरस जनपद के डीएम और पुलिस कप्तान पुलिस फोर्स के साथ कलेक्ट्रेट में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डटे हुए थे। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ था ऐसे में पुलिस पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ था। मगर हाथरस में पुलिस कप्तान के रूप में आईपीएस विनीत जायसवाल तैनात है। एसपी विनीत जायसवाल को अपराधियों के लिए तो सख़्त पुलिस अफसर मगर जनता के बीच अपने शांत स्वभाव के कारण लोकप्रिय है। बताया जाता है कि लॉयन आर्डर की समस्या हो या कोई भी चुनोती विनीत जायसवाल कूल होकर घटना पर कंट्रोल कर लेते है तभी तो जब पिछले साल अक्टूबर में हाथरस रेपकांड की घटना को लेकर अंतर्राष्ट्रीय फलक पर चमक रहा था तब कप्तान के रूप में शामली से हाथरस भेजे गए विनीत जायसवाल ने हाइवोल्टेज ड्रामे को आला अफसरों के मार्गदर्शन में शांत कर दिया था।

आज कलेक्ट्रेट में उठापठक के बीच चुनाव के दौरान एसपी विनीत जायसवाल के माथे पर टेंशन ना दिखाई देकर कूल अंदाज में वो अपनी ड्यूटी को अंजाम देते दिखे। सोशल मीडिया पर उनकी 3 फोटो पोस्ट हुई । जिसमें दो तस्वीरों में वो चुनाव के दौरान भृमण करते दिखाई दिए तो एक तस्वीर में वो इलेक्शन ड्यूटी में अपने अधीनस्थ सीओ सादाबाद ब्रह्म सिंह के साथ कलेक्ट्रेट में चाय की चुस्की लेते हुए दिखाई दिए।


जैसे ही यह तस्वीर उनके फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट हुई तो दो घंटे में ही ढाई हजार के लगभग यूजर्स ने उनकी तस्वीर को लाइक कर कमेंट भी लिखने शुरू कर दिए। एक यूजर महिपाल सिंह लिखते है " आपके नेतृत्व में जिला हाथरस सुखद अनुभव महसूस कर रहा है। अगले यूजर पवन पंडित लिखते है " शानदार व्यवस्था में चुनाव मतगणना बधाई सर "। सूर्या विजय सिंह के कमेंट किया " सर आप बिलकुल डाउन टू अर्थ हो "। राजेन्द्र ने शायराना अंदाज में लिखा " आपका नही को सानी, करते है आप दूर परेशानी "।

epmty
epmty
Top