IPS आलोक का शिकंजा- CRIMINAL की करोड़ो की संपत्ति जब्त

अम्बेडकरनगर। आईपीएस आलोक प्रियदर्शी ने जनपद अम्बेडकरनगर के पुलिस कप्तान के पद पर 3 दिसम्बर 2019 को कमान संभाली थी। आईपीएस आलोक प्रियदर्शी ने अपराधियों पर अपना शिकंजा कसा हुआ है। आईपीएस आलोक प्रियदर्शी की जहां पोस्टिंग होती है वहां अपराध के ग्राफ में कमी आ जाती है। वह लगातार जनपद में अपराधियों की कमर तोड़ने का काम कर रहे है। जनपद अम्बेडकरनगर में माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आईपीएस आलोक प्रियदर्शी ने जनपद के कई अपराधियों की संपत्ति को जब्त किया है ऐसे ही आज भी आईपीएस आलोक प्रियदर्शी ने जनपद अम्बेडकरनगर के टॉप-10 कुख्यात माफिया खान मुबारक की करोड़ों की चल अचल अवैध सम्पत्ति व अवैध मकान को भी कब्जे में ले लिया है। इससे पहले भी आईपीएस आलोक प्रियदर्शी ने लगभग पाँच करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति जब्त की थी।ओरतालब

गौरतलब है कि माफिया खान मुबारक पर धारा -14 (1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट अधिनियम की कार्यवाही का आदेश जारी हुआ था जिसके अनुपालन के क्रम में माफिया खान मुबारक ने अपराध के पैसों से अवैध सम्पत्ति अर्जित की थी। अम्बेडकरनगर पुलिस ने इस अपराधी पर कार्यवाही करते हुए आज माफिया खान मुबारक का थानाक्षेत्र हंसवर ग्राम हरसंभार में मेन रोड पर स्थित मकान जो कि अपराध के पैसों से अवैध सम्पत्ति अर्जित कर व आस पास की जमीन जबरन कब्जा कर के बनाया गया था जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ पच्चीस लाख रुपये है। माफिया के डर से आस पास के किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत नही की जिसे आज अम्बेडकरनगर पुलिस ने राजस्व टीम के साथ पैमाइस कराकर ध्वस्त कर दिया व गाँव के अन्दर दूसरा मकान जिसे वो अपना पुस्तैनी मकान बताता है जाँच में पता चला वो अपराध से अर्जित किये हुए अवैध पैसों से बनाया गया है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है जिसे आज शीज करके कब्जे में लिया है।
ज्ञात हो दिनांक 23 सितंबर 2020 को ग्राम थाना हंसवर में स्थित पौने दो एकड़ जमीन (अनुमानित मूल्य 72 लाख रुपये) मे लगी फसल जिसका अनुमानित मूल्य 1 लाख रुपये उसे टैक्टर के द्वारा नष्ट किया गया व जमीन पर सरकारी कब्जा किया गया। दिनांक -22 सितंबर 2020 को हंसवर बाजार स्थित काम्पलेक्स जिसमें 20 दुकाने थी जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख उसे ध्वस्त किया था। माफिया खान मुबारक के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 35 मुकदमें दर्ज हैं। इसके पहले भी लगभग पाँच करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है व माफिया खान मुबारक के साथी परवेज पुत्र सुबराती जो कि एक लाख रुपये का इनामियाँ व रूबीना पत्नी परवेज पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित है जिनकी लगभग पचास लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है ।