इंटरनेट व बल्क एसएमएस बंद- खालिस्तान समर्थकों की धरपकड़ शुरू

इंटरनेट व बल्क एसएमएस बंद- खालिस्तान समर्थकों की धरपकड़ शुरू

नई दिल्ली। पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही शुरू करते हुए खालिस्तान समर्थकों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। वारिस पंजाब दे के खिलाफ समूचे पंजाब में चलाए जा रहे ऑपरेशन के अंतर्गत पुलिस द्वारा अभी तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रविवार को दोपहर तक के लिए समूचे पंजाब के भीतर मोबाइल इंटरनेट और बालक एस एम एस की सेवाओं को बंद करते हुए पंजाब पुलिस की ओर से खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे के खिलाफ समूचे राज्य में ऑपरेशन धरपकड़ चलाया जा रहा है।

ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कर रही पंजाब पुलिस द्वारा अभी तक संगठन से जुड़े 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी गिरफ्तारियां हाल ही में पिछले दिनों अजनाला थाने पर हुए हमले से जुड़े मामले में की गई है। पंजाब पुलिस की ओर से फिलहाल बताया गया है कि वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर ऑपरेशन धरपकड़ चलाया जा रहा है। अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर उसे दबोचने की कोशिशें की जा रही हैं।

उधर अमृतपाल के समर्थकों का आरोप है कि पुलिस उनके मुखिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और राज्य के बाहर उसे ले जाकर उसका एनकाउंटर किया जा सकता है। इस बीच माहौल बिगाड़ने की आशंका के चलते पंजाब में आज दोपहर 12:00 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं बंद रखी गई है। पुलिस ने बताया है कि राज्य में ऑपरेशन के दौरान आठ राइफल, एक रिवाल्वर और अलग-अलग कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

epmty
epmty
Top