लापरवाही पर गिरा दरोगा का विकेट-एसएसपी ने किया सस्पेंड

लापरवाही पर गिरा दरोगा का विकेट-एसएसपी ने किया सस्पेंड

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालने वाले आईपीएस अधिकारी विनीत जायसवाल ने लापरवाही को लेकर जिले में अपना पहला विकेट गिरा दिया है। अनुशासनहीनता दिखाने के आरोपी दरोगा को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की ओर से की गई इस पहली बड़ी कार्यवाही से पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनपद के छपार थाने में तैनात दरोगा रामसमझ राणा को विभाग के नियम कानूनों की समझ लाने को सस्पेंड कर दिया है। एक व्यक्ति को पकडकर थाने लाने के बाद उसे रातभर बिना लिखा पढी के रखे जाने के आरोपी दारोगा की इस नियम विरूद्ध कार्यवाही को एसएसपी ने गंभीरता के साथ लिया है।

एक अन्य जमीन संबंधी मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी द्वारा छपार थाने की रामपुर तिराहा चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी ने लाइन हाजिर किए गए दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

सस्पेंड किए गए दरोगा राम समझ राणा के बारे में बताया जा रहा है कि बीती रात दरोगा किसी व्यक्ति को पकड़कर थाने लाए थे। जहां पूरी रात उसे बिना किसी तरह की लिखा पढ़ी के रखा गया।

आज सोमवार को जब यह मामला एसएसपी विनीत जायसवाल के सामने तक पहुंचा तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा को सस्पेंड किए जाने का आदेश जारी कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार की गई इस बड़ी कार्यवाही के उपरांत पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

epmty
epmty
Top