कोतवाली से ड्यूटी करके लौटे दरोगा ने ऐसे दे दी अपनी जान- मचा कोहराम

कासगंज। कोतवाली में ड्यूटी करने के बाद अपने मकान पर पहुंचे दरोगा ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी है। दरोगा के आत्महत्या कर लेने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली है।
कासगंज के कोतवाली सोरों क्षेत्र में तैनात मूल रूप से आगरा के चमरोला गांव के रहने वाले उपनिरीक्षक त्रिमल सिंह ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी है। दरोगा के फांसी पर झूल कर जान देने का पता उस समय चला जब बुधवार की देर रात ड्यूटी करके अपने कमरे पर पहुंचे दरोगा को साथी पुलिसकर्मी ने उनके कमरे पर पहुंच कर आवाज लगाई।
लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी जब भीतर से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिसकर्मी ने आला अफसरों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद दरोगा के किराए के कमरे पर पहुंचे पुलिस अफसर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो देखा दरोगा फांसी के फंदे पर लटके हुए हैं। आनन-फानन में दरोगा को फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दरोगा के सुसाइड कर लेने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सौरभ दिक्षित जिला अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


