कांवड़ियों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर सस्पेंड

कांवड़ियों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर सस्पेंड

लखीमपुर। खीरी हाईवे से होते हुए अपने साथियों के साथ कांवड़ में गंगाजल लेकर मंदिर में जलाभिषेक के लिये जा रहे कांवड़िए की तेज रफ्तार बाइक से हुई टक्कर के बाद मौत के मामले में कांवड़ियों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक द्वारा इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसके चलते सवेरे से हाईवे पर बवाल काट रहे कांवडिये शांत होकर अपनी मंजिल की तरफ चले गए हैं।

बृहस्पतिवार को शाहजहांपुर से कांवड़ लेकर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ जा रहे जिला शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के मीरानपुर कटरा निवासी 30 वर्षीय कांवड़िए बृजेश कुमार को गोला मोहम्मदी हाईवे पर महेशपुर इलाके की कटीना नदी के पास एक बाइक सवार ने अपनी चपेट में ले कर उसे घायल कर दिया था। अस्पताल ले जाए गये कांवड़िया को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

कांवड़िए की हादसे में मौत के बाद गंगाजल लेकर जा रहे अन्य कांवड़ियों ने हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करते हुए जाम लगाकर बवाल काटना शुरू कर दिया था। हादसे और बवाल की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीओ गोला तथा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहंुचकर आंदोलनकारी कांवड़ियों को समझा-बुझाकर हाईवे से जाम खुलवाने की कोशिशों में लगे हुए थै। लेकिन बवाल काट रहे कांवड़िए इंस्पेक्टर के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे निलंबित किए जाने की मांग पर अड़े रहे।

कांवड़िया की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कांवड़ियों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर हैदराबाद प्रभतेज श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया है। इंस्पेक्टर कांवड़ियों की सुरक्षा में तो नाकाम रहे हैं। साथ ही उन्होंने दो सिपाहियों को कांवड़िया बनाकर जाम खुलवाने का प्रयास भी किया गया था। जिससे मामला बिगड़ गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने भी इंस्पेक्टर को सस्पेंड किए जाने के आदेश की पुष्टि की है।

epmty
epmty
Top