छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही पर इंस्पेक्टर चौकी प्रभारी नपे

छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही पर इंस्पेक्टर चौकी प्रभारी नपे

लखनऊ। दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की बाबत लापरवाही बरतने वाले थानेदार के साथ चौकी प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। थानेदार के साथ एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित किए जाने से लापरवाह पुलिस अफसरों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस कमिश्नर की ओर से इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

राजधानी लखनऊ के काकोरी कोतवाली क्षेत्र के 1 गांव निवासी दो सगी बहने 25 जून को जब गांव में दूसरे मकान में रह रही अपनी दादी को खाना देने के लिए जा रही थी तो रास्ते में मिले बाइक सवार दो मनचलों ने दोनों लड़कियों का रास्ता रोक दिया और उन्हें जबरिया खींचकर अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की। अपनी इज्जत पर आंच आई देख दोनों बहने बाइक सवार युवकों के साथ भिड गई इस दौरान हुई हाथापाई में दोनों बहने सड़क पर गिर गई और घायल हो गई। बावजूद इसके दोनों ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को दबोचकर उसका मोबाइल छीन लिया। दोनों लड़कियों की चीख पुकार को सुनकर दौड़े ग्रामीणों को आया देखकर बाइक सवार दोनों युवक मौके से लड़कियों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

छेडछाड और मारपीट का शिकार हुई दोनो बहनों ने घर पहुंचकर परिवारजनों को आपबीती सुनाई। परिवार के लोग दोनों को रात में ही काकोरी थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की। लेकिन पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करना उचित नहीं समझा।

उच्चाधिकारियों तक पीड़ित लड़कियों ने पहुंचकर जब न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस कमिश्नर कें आदेशों पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों के पास से मिले मोबाइल के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी गई।

बृहस्पतिवार को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने दक्षिणी जोन के अधिकारियों को जवाब तलब किया और मामले की जांच के निर्देश दिए। जांच पड़ताल में काकोरी इंस्पेक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह और चौकी प्रभारी अभिमन्यु को लापरवाह माने जाने पर दोनों को पुलिस कमिश्नर द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में डीसीपी राजेश श्रीवास्तव को जांच सौंपी गई।

epmty
epmty
Top