मुजफ्फरनगर में कई थानों में तैनात रहे इंस्पेक्टर हरशरण बने DSP

मुजफ्फरनगर में कई थानों में तैनात रहे इंस्पेक्टर हरशरण बने DSP

मेरठ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा सैंकड़ों निरीक्षकों को डीएसपी के पद पर प्रोन्नत सूची जारी की गई, जिसमें मुजफ्फरनगर जिले के कई थानों में एसएचओ के पद रहते हुए गुड़ पुलिसिंग कर चुके इंस्पेक्टर हरशरण शर्मा का भी नाम शामिल हैं। मुजफ्फरनगर जिले के थानों पर तैनात रहते हुए यूं तो इंस्पेक्टर हरशरण शर्मा ने कई गुडवर्क किये हैं। इंस्पेक्टर हरशरण शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर किये गये गुड़वर्कों से खोजी न्यूज आपको रूबरू कराता है।

गौरतलब है कि अलीगढ़ जिले में जन्म हरशरण शर्मा उपनिरीक्षक की परीक्षा को पासआउट कर साल 1996 बैच के दरोगा बन गये थे। हरशरण शर्मा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, हापुड और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों के थानों में प्रभारी के रूप में गुड़ पुलिसिंग कर चुके हैं। साल 2003 में जनपद सहारनपुर जिले के थाना बेहट के एसओ बनाये गये थे। मेरठ जनपद में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक थानों के एसएचओ के पद पर कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। वहीं हापुड़ जिले के थाना धौलाना के अलावा एक और थाने में हरशरण शर्मा एसएचओ के पद पोस्टिंग रही है। जनपद मुजफ्फरनगर की अगर बात की जाये तो इंस्पेक्टर हरशरण शर्मा थाना मीरापुर, खतौली, पुरकाजी, सिविल लाईन और थाना नई मंडी पर प्रभारी निरीक्षक के रूप में घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम कर चुके हैं। इंस्पेक्टर हरशरण शर्मा की वर्तमान में मेरठ जिले में पोस्टिंग हैं।


गौरतलब है कि 11 मार्च की देर रात खतौली में इंदिरा मूर्ति के पास स्थित दूध डेयरी पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी के पिता ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना खतौली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक हरशरण शर्मा ने अल्प समय में यानी 16 मार्च को घटना का खुलासा करते हुए 25 हजार के इनामी वासु उर्फ उत्तम चौधरी उर्फ दीपक पुत्र राजकुमार चौधरी, निवासी डेरा इलाहीपुरा जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया था।


ज्ञात हो कि 24 सितंबर 2019 को पुरकाजी गंगनहर पर फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी की झबरेड़ा शाखा के कर्मचारी कपिल सिंह से अपाचे सवार तीन युवकों ने बैग लूट लिया था। बैग में 1.43 लाख रुपये व कंपनी संबंधी कागजात थे। थाना पुरकाजी के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक हरशरण शर्मा ने लूट के आरोपी अंकित पंवार व रजत कुमार निवासीगण गांव अहमदपुर रामपुर मनिहारान, सहारनपुर को अरेस्ट किया था। पुलिस ने उनके कब्जे से कपिल सिंह से लूटे गए बैग के साथ दो तमंचे-कारतूस, लूट में प्रयुक्त अपाचे बाइक, लूट के 20,850 रुपये, लूट के रुपयों से खरीदे गए दो महंगे मोबाइल आदि बरामद किए थे।


खतौली थाने के प्रभारी निरीक्षक रहते हुए इंस्पेक्टर हरसरण शर्मा ने मीरापुर रोड पर खंडहरनुमा मकान में दबिश देकर तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम नईम पुत्र अलमूद्दीन और सालिम पुत्र नईम निवासीगण गांव खेड़ी कुरैश खतौली बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी रायफल, दो देशी बंदूक, दस तमंचे, सात अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के पार्ट्स बरामद किए गए थे।



Next Story
epmty
epmty
Top