किशोरी को भगाने के मामले में रिश्वत ले रहा दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार

किशोरी को भगाने के मामले में रिश्वत ले रहा दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार

हापुड। किशोरी को भगाकर ले जाने के मामले में आरोपियों की मदद करने के बदले 30000 रूपये की फरीदाबाद में वसूली कर रहे हापुड़ पुलिस के दरोगा को विजिलेंस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। हापुड पुलिस के रिश्वतखोर दरोगा की हरियाणा में हुई इस गिरफ्तारी से पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

शनिवार को जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को हरियाणा विजिलेंस टीम द्वारा 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बुढना गांव के रहने वाले आदेश के भाई के खिलाफ पीड़ित द्वारा बाबूगढ़ थाने में किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले की जांच बाबूगढ़ थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को सौंपी गई थी। हरियाणा की विजिलेंस टीम ने फरीदाबाद में छापामार कार्यवाही करते हुए दरोगा सुरेंद्र सिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम के मुताबिक रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया दरोगा सुरेंद्र सिंह किशोरी को भगाकर ले जाने के मामले में आरोपी की जमानत में मदद करने और एक आरोपी का नाम मुकदमे से निकालने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। आरोपी दरोगा रिश्वत की रकम को लेने के लिए हापुड से चलकर ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 81 में पहुंचा था। जहां शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी को रंगे हाथ रिश्वत में लिये गये 30000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया है।

epmty
epmty
Top