टेंपो चालकों से हफ्ता वसूली कर रहे इंस्पेक्टर अरेस्ट - निकले फर्जी

टेंपो चालकों से हफ्ता वसूली कर रहे इंस्पेक्टर अरेस्ट - निकले फर्जी

आगरा। टेंपो चालकों से हफ्ता वसूली करते हुए गिरफ्तार किए गए इंस्पेक्टर साहब जांच पड़ताल में पूरी तरह से फर्जी निकले हैं। लोगों को कानून का भय दिखाकर वसूली करते हुए पकड़े गए फर्जी इंस्पेक्टर साहब ने 4000 रुपए का भारी भरकम खर्च करते हुए पुलिस की वर्दी खरीदी थी।

जनपद की न्यू आगरा पुलिस ने टेंपो चालकों से हफ्ता वसूली कर रहे इंस्पेक्टर साहब को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए इंस्पेक्टर साहब से की गई पूछताछ के दौरान थानेदार पूरी तरह से फर्जी निकले हैं।

कमाई का जुगाड़ भिडाने के लिए फर्जी निकले इंस्पेक्टर साहब ने 4000 रुपए की भारी भरकम राशि खर्च करते हुए पुलिस की वर्दी खरीदी थी। इतना ही नहीं शू स्टोर पहुंचकर फर्जी निकले इंस्पेक्टर साहब ने पुलिस के जूते भी खरीदे थे।

पूछताछ किए जाने पर टेंपो चालकों से हफ्ता वसूली करते हुए दबोचे गए फर्जी इंस्पेक्टर साहब का नाम देवेंद्र बताया जा रहा है। तलाशी के दौरान इंस्पेक्टर साहब की जेब से 2015 रुपए भी बरामद हुए हैं जो उन्होंने दौड़ धूप करते हुए टेंपो चालकों से हफ्ता वसूली करते हुए अपनी जेब में दाखिल किए थे।

epmty
epmty
Top