टीचर की स्कूटी में चरस प्लांट करने वाले दरोगा एवं सिपाही सस्पेंड

टीचर की स्कूटी में चरस प्लांट करने वाले दरोगा एवं सिपाही सस्पेंड

कानपुर। टीचर की स्कूटी में चरस प्लांट करने के बाद छानबीन में चरस बरामद करने वाले दरोगा एवं सिपाही को जांच में मामला सही पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया गया है। स्कूटी में चरस प्लांट करने वाले दरोगा एवं सिपाही ने टीचर से छोड़ने की एवज में डेढ़ लाख रुपए वसूल कर लिए थे।

एसीपी करनैलगंज की जांच में दोषी पाए गए दरोगा एवं सिपाही को पुलिस कमिश्नर द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। महानगर के गांधी पार्क डिप्टी पड़ाव में रहने वाले टीचर नितिन त्रिपाठी की स्कूटी में 23 जनवरी को रानी घाट चौकी इंचार्ज कपिल यादव एवं सिपाही राहुल वर्मा ने उस समय चरस प्लांट कर दी थी जब कुछ देर के लिए टीचर का दोस्त वासु सोनकर उनकी स्कूटी को ले गया था।

दोस्त द्वारा स्कूटी वापसी के बाद जिस समय लाजपत भवन के सामने स्कूटी पर बैठकर टीचर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था, ठीक उसी समय दरोगा एवं सिपाही गाड़ी में सवार होकर मौके पर पहुंचे और तुरंत टीचर का कालर पड़कर गाली देने लगे। दोनों ने खींचकर टीचर को गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले जाकर हवालात में डाल दिया।

दोनों ने बताया कि स्कूटी की डिग्गी से 500 ग्राम चरस बरामद हुई है, छोड़ने की एवज में टीचर से 200000 मांगे गए। थोड़ी देर में टीचर के परिजन कहीं से डेढ़ लाख रुपए का इंतजाम करते हुए थाने पहुंचे और दरोगा को दे दिए।

परंतु दरोगा ने कहा कि 50000 रुपए लेकर आओ तभी टीचर को छोड़ेंगे। जब दरोगा के सामने टीचर गिड़गिड़ाया तो उसने अध्यापक को छोड़ दिया। सोमवार को किसी तरह हिम्मत करके टीचर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के पास पहुंचा और मामला बताते हुए घटना की जांच की मांग की।

पुलिस कमिश्नर ने एसीपी करनैलगंज को मामले की जांच सौंपी , एसीपी की जांच में दोनों पुलिस वाले जब दोषी पाए गए तो सोमवार की देर रात चौकी इंचार्ज कपिल यादव एवं राहुल वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया।

epmty
epmty
Top